OnePlus Tablet Launch: OnePlus Pad Lite को भारत में लॉन्च कर दिया गया है. इस टैबलेट में 9340 एमएएच की बैटरी दी गई है. इसके साथ 33 वॉट का वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है. फोन में मीडियाटेक हेलियो जी100 चिपसेट दिया गया है. फोन में 8 जीबी तक की रैम दी गई है. फोन में 11 इंच का एचडी प्लस एलसीडी डिस्प्ले है. चलिए जानते हैं इसकी कीमत और फीचर्स.
OnePlus Pad Lite की कीमत और उपलब्धता: इसके 6 जीबी रैम और 128 जीबी (वाई-फाई) वेरिएंट की कीमत 15,999 रुपये है. वहीं, इसके 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत (वाई-फाई+4G एलटीई) की कीमत 17,999 रुपये है. लॉन्च ऑफर के साथ 2,000 रुपये का इंस्टैंट डिस्काउंट और 1,000 रुपये का ऑफर दिया जा रहा है. इसे एरो ब्लू शेड में खरीदा जा सकेगा.
चुनिंदा बैंकों के साथ 6 महीने तक नो कॉस्ट ईएमआई ऑप्शन दिया गया है. वनप्लस पैड लाइट देश में वनप्लस इंडिया वेबसाइट, वनप्लस स्टोर ऐप, वनप्लस एक्सपीरियंस स्टोर्स, अमेजन, फ्लिपकार्ट, क्रोमा, रिलायंस डिजिटल, विजय सेल्स, बजाज इलेक्ट्रॉनिक्स और चुनिंदा अन्य पार्टनर स्टोर्स पर 1 अगस्त दोपहर 12 बजे IST से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा.
इसमें 11 इंच की एचडी+ 10 बिट एलसीडी स्क्रीन है जिसमें 90Hz रिफ्रेश रेट, 180Hz टच सैंपलिंग रेट, 500 निट्स ब्राइटनेस लेवल दिया गया है. इसमें मीडियाटेक हीलियो G100 प्रोसेसर के साथ 8 जीबी तक रैम और 128 जीबी स्टोरेज दी गई है. यह फोन एंड्रॉइड 15 पर आधारित OxygenOS 15.0.1 पर चलता है.
फोटोग्राफी के लिए इसमें 5 मेगापिक्सल का फ्रंट और रियर कैमरा सेंसर है. टैबलेट में हाई-रेज ऑडियो गोल्ड स्टैंडर्ड सर्टिफिकेशन वाली क्वाड स्पीकर यूनिट है. इसमें वाई-फाई, 4G LTE, ब्लूटूथ 5.4 और USB टाइप-C पोर्ट शामिल हैं. इसमें 9340mAh की बैटरी दी गई है जो 33W SuperVOOC चार्जिंग को सपोर्ट करती है. सिक्योरिटी के लिए इसमें फेशियल रिकग्निशन फीचर मौजूद है.