menu-icon
India Daily

फिर चलन में आ रहे 'Dumb Phone', व्हाट्सऐप सपोर्ट के साथ ये हैं टॉप ऑप्शन्स

Mobile Phones With WhatsApp Support: आज ज्यादातर लोग इंटरनेट ब्राउज करने, चैट करने और ऑनलाइन सब कुछ करने के लिए स्मार्टफोन का इस्तेमाल करते हैं. चलिए जानते हैं इनके कुछ अच्छे ऑप्शन्स के बारे में.

auth-image
Edited By: Shilpa Srivastava
Mobile Phones With WhatsApp Support

Mobile Phones With WhatsApp Support: आज ज्यादातर लोग इंटरनेट ब्राउज करने, चैट करने और ऑनलाइन सब कुछ करने के लिए स्मार्टफोन का इस्तेमाल करते हैं. लेकिन कई लोग ऐसे भी हैं जो सेकेंडरी फोन की तलाश में रहते हैं. इस तरह के फोन को डंब फोन कहा जाता है. ये फोन इस्तेमाल करने में काफी सिंपल होते हैं और इनमें कॉलिंग और टेक्स्टिंग की जा सकती है. हालांकि, फीचर्स फोन्स में भी कई ऐसे वेरिएंट्स होते हैं जो WhatsApp जैसी ऐप को सपोर्ट करते हैं. 

बता दें कि JioPhone, Nokia और Alcatel जैसे फोन KaiOS नाम के सिस्टम का इश्तेमाल करके WhatsApp सपोर्ट उपलब्ध कराते हैं. ये सभी बेसिक फोन हैं. चलिए जानते हैं कुछ ऐसे ही फोन्स के बारे में. 

1. TCL Flip 2:

इसमें 2.8 इंच की स्क्रीन और फिजिकल बटन दिया गया है. यह WhatsApp, ईमेल और कॉलिंग को सपोर्ट करता है. इसमें वाई-फाई, ब्लूटूथ और 4G भी है. इसमें 2 मेगापिक्सल का कैमरा, 1850 एमएएच की बैटरी दी गई है. साथ ही 4 जीबी रैम दी गई है. यह एंड्रॉइड पर काम करता है. 

2. Emporia TouchSmart 2:

यह फोन बुजुर्ग यूजर्स के लिए एक परफेक्ट ऑप्शन रहेगा. इसका ईजी डिजाइन इसे इस्तेमाल करने में आसान बनाता है. इसमें बड़े बजटन और WhatsApp शॉर्टकट भी है. यह स्प्लैश-प्रूफ भी है जिसके लिए इसमें IP54 रेटिंग दी गई है. इसमें 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा, 2 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा, 1400 एमएएच की बैटरी दी गई है. यह एंड्रॉइड 11 गो पर काम करता है. 

3. CAT S22 Flip:

यह एक मजबूत फोन है जो वाटरप्रूफ और डस्टप्रूफ है. फील्ड वर्कर या किसी मुश्किल काम के लिए यह एकदम सही ऑप्शन रहेगा. यह WhatsApp को सपोर्ट करता है और इसका डिजाइन काफी ड्यूरेबल है. इसमें 5 मेगापिक्सल का रियर कैमरा, 2 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा, 2000 एमएएच की बैटरी दी गई है. यह एंड्रॉइड 11 गो पर काम करता है. 

4. TTfone TT970:

बुजुर्गों के लिए यह फोन सही रहेगा. इसमें WhatsApp और Facebook Lite को सपोर्ट करता है. इसमें चार्जिंग डॉक और इमरजेंसी बटन है. इसमें 5 मेगापिक्सल का रियर कैमरा, 2 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा, 1400 एमएएच की बैटरी दी गई है. यह एंड्रॉइड पर काम करता है. 

5. AGM M7:

एक बार-स्टाइल फोन (फ्लिप नहीं) जो वाटरप्रूफ और धूल-रोधी है. इसमें लाउड स्पीकर और मजबूत बॉडी है. इसमें 2 मेगापिक्सल का कैमरा, 2500 एमएएच की बैटरी दी गई है. यह एंड्रॉइड 8.1 पर काम करता है.