Realme Narzo 80 Lite 4G Launch: Realme Narzo 80 Lite 4G को भारतीय मार्केट में लॉन्च कर दिया गया है. इसमें 90 हर्ट्ज डिस्प्ले और ऑक्टा-कोर चिपसेट दिया गया है. फोन में 128 जीबी तक की स्टोरेज दी गई है. फोन में वायर्ड और रिवर्स वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है. इसमें 6300 एमएएच की बैटरी दी गई है. ॉइस फोन की शुरुआती कीमत 7,299 रुपये है.
Realme Narzo 80 Lite 4G की कीमत और उपलब्धता: इस फोन के 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 7,299 रुपये है. वहीं, 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 8,299 रुपये है. इसे खरीदने पर 700 रुपये का वाउचर दिया जाएगा. इसके बाद दोनों फोन्स की कीमत 6,599 रुपये और 7,599 रुपये हो जाएगी.
इस फोन को ओब्सीडियन ब्लैक और बीच गोल्ड कलर में खरीदा जा सकेगा. इसकी सेल 28 जुलाई दोपहर 12 बजे से फ्लैश सेल के जरिए खरीदा जा सकेगा. वहीं, इसकी पहली ओपन सेल 31 जुलाई दोपहर 12 बजे से शुरू होगी.
यह ड्यूल सिम को सपोर्ट करता है. यह फोन एंड्रॉइड 15 पर काम करता है. इसमें 6.74 इंच एचडी+ (720 x 1600 पिक्सल) एलसीडी डिस्प्ले दिया गाय है. इसमें 90 हर्ट्ज का रिफ्रेश रेट, 180 हर्ट्ज तक का टच सैंपलिंग रेट और 563 निट्स पीक ब्राइटनेस है. इसमें 1.8 गीगाहर्ट्ज पीक क्लॉक स्पीड वाला ऑक्टा-कोर यूनिसॉक टी7250 प्रोसेसर मौजूद है. साथ ही 6 जीबी तक की रैम और 128 जीबी तक की स्टोरेज दी गई है.
फोन में ड्यूल रियर कैमरा है. इसका पहला सेंसर 13 मेगापिक्सल का है. यह f/2.2 अपर्चर वाला OV13B10 सेंसर है. फोन में अननोन सेकेंडरी सेंसर भी शामिल है. इसमें SC520CS सेंसर और f/2.2 अपर्चर वाला 5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है. कनेक्टिविटी विकल्पों की बात करें तो इसमें 4G, ब्लूटूथ 5.2, वाई-फाई 5, GPS और USB टाइप-C शामिल हैं. इसे IP54-रेटेड बिल्ड दिया गया है. फोन में 6300 एमएएच की बैटरी है जो 15W वायर्ड चार्जिंग को सपोर्ट करती है. इसमें 5W वायर्ड रिवर्स चार्जिंग फीचर भी है.