menu-icon
India Daily

Oppo Reno 14 5G सीरीज के लॉन्च से पहले जान लें कीमत से फीचर्स तक सभी डिटेल्स

Oppo Reno 14 5G Series India Launch: ओप्पो अपनी लेटेस्ट सीरीज ओप्पो रेनो 14 5जी को 3 जुलाई को लॉन्च करने के लिए पूरी तरह से तैयार है. बता दें कि इन फोन्स को सबसे पहले चीन में लॉन्च किया गया था. 

auth-image
Edited By: Shilpa Srivastava
Oppo Reno 14 5G Series India Launch
Courtesy: Oppo

Oppo Reno 14 5G Series India Launch: ओप्पो अपनी लेटेस्ट सीरीज ओप्पो रेनो 14 5जी को 3 जुलाई को लॉन्च करने के लिए पूरी तरह से तैयार है. बता दें कि इन फोन्स को सबसे पहले चीन में लॉन्च किया गया था. अब इस सीरीज को भारत में लॉन्च किया जाएगा जिसमें ओप्पो रेनो 14 5G और ओप्पो रेनो 14 प्रो 5G शामिल हैं. ओप्पो ने पहले ही इन फोन के कुछ फीचर्स शेयर किए हैं जिसमें 50 मेगापिक्सल कैमरा समेत एआई आधारित टूल्स शामिल हैं. 

ओप्पो रेनो 14 5जी सीरीज की संभावित कीमत: भारत में इनकी क्या कीमत है इसकी जानकारी सामने नहीं आई है. चीन में, रेनो 14 5G की शुरुआती कीमत लगभग ₹33,200 है, जबकि रेनो 14 प्रो 5G की कीमत लगभग ₹41,500 से शुरू होती है. भारत में लॉन्च के बाद इन्हें अमेजन, फ्लिपकार्ट और ओप्पो इंडिया की वेबसाइट के जरिए खरीदा जा सकेगा. इसे मरमेड, रीफ ब्लैक, ओपल व्हाइट जैसे कलर्स के साथ पेश किए जाएंगे. 

ओप्पो रेनो 14 5जी सीरीज के संभावित फीचर्स: 

इन फोन्स में शानदार व्यूइंग के लिए स्मूद 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट वाला फ्लैट ओएलईडी डिस्प्ले दिया जाएगा. रेनो 14 5G में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8350 प्रोसेसर दिया जाएगा. वहीं, रेनो 14 प्रो 5G में डाइमेंसिटी 8450 चिपसेट दिया जाएगा. दोनों में 16GB तक रैम और 1TB स्टोरेज है. ये दोनों ही कलरओएस 15 के साथ एंड्रॉइड 15 पर काम करते हैं. 

रेनो 14 प्रो 5G में चार रियर कैमरे होंगे जिसमें 50MP का मुख्य सेंसर, अल्ट्रा-वाइड लेंस, टेलीफोटो जूम शामिल होंगे. रेनो 14 5G में समान फीचर्स के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप होगा. दोनों ही फोन्स में 50 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया जा सकता है. 

इन फोन्स में AI फीचर्स दिए जाएंगे जिनमें वॉयस एन्हांसर, AI फोटो एडिटर, AI स्टाइल और कई स्मार्ट फीचर्स मौजूद होंगे. रेनो 14 5G में 80W फास्ट चार्जिंग के साथ 6000mAh की बैटरी और रेनो 14 प्रो 5G में वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ 6200mAh की बैटरी दी जाएगी.