PAN Card Fraud: पैन कार्ड फ्रॉड बहुत ज्याद होने लगे हैं और ऐसा ही एक और मामला सामने आया है. मुंबई की एक महिला ने अपने पैन कार्ड के गलत इस्तेमाल को लेकर इनकम-टैक्स एप्लेट ट्रीब्यूनल में मुकदमा दायर किया है. उन्होंने यह मामला तक दायक किया जब एक टैक्स ऑफिसर ने यह पाया कि महिला ने 2010-11 में 1.3 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति बेची और उसे अपनी इनकम मान लिया.
यह महिला कैंसर पेशेंट है और पढ़ी-लिखी भी नहीं है जिसके चलते उसने इनकम टैक्स नोटिस का जवाब नहीं दिया. हाल ही में ITAT के सामने जब मामले की जांच हुई तो महिला के वकील ने कहा कि प्रॉपर्टी रजिस्ट्रेशन में उसके पैन का गलत इस्तेमाल किया गया था. ट्रिब्यूनल ने कहा कि ऑफिसर ने कोई भी स्वतंत्र जांच नहीं की थी. न तो अधिकारी ने रजिस्ट्रार की डिटेल्स ली और न ही प्रॉपर्टी खरीदने वाले की डिटेल्स लीं. ऐसे में आईटी डिपार्टमेंट को यह आदेस दिया गया कि वो रजिस्ट्रार की पूरी डिटेल लाएं और महिला की निष्पक्ष सुनवाई कराएं.
बैतूल, मध्य प्रदेश की उषा सोनी को मृत्यु के 10 साल बाद 7.5 करोड़ रुपये का इनकम टैक्स नोटिस जारी किया गया था.
राजस्थान के एक छोटे दुकानदार नंद लाल, जिन्होंने 12.2 करोड़ रुपये का इनकम टैक्स नोटिस मिलने के बाद पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी.
अपने पैन कार्ड का इस्तेमाल केवल तभी करें जब यह जरूरी हो. ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी जिनमें धोखाधड़ी की संभावना कम रहती है.
पब्लिक में या असुरक्षित ऑनलाइन पोर्टल पर जन्मतिथि या पूरा नाम न भरें. इन डिटेल्स का इस्तेमाल इनकम टैक्स वेबसाइट पर आपके पैन नंबर का पता लगाने के लिए किया जा सकता है.
अपने पैन कार्ड की ओरिजिनल कॉपी और फोटोकॉपी सुरक्षित रखें. डॉक्यूमेंट जमा करते समय अपने साइन कर तारीख डाल दें. उन जगहों पर नजर रखें जहां आपने अपने पैन कार्ड की फिजिकल फोटोकॉपी जमा की है.