Redmi Budget Smartphone Launch: Redmi 15 5G भारत में लॉन्च हो गया है. इसमें 7000mAh की बैटरी दी गई है, जो 33W चार्जिंग सपोर्ट करती है. इस फोन को दूसरी डिवाइस की मदद से चार्ज किया जा सकता है. यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 6s जनरेशन 3 चिपसेट पर काम करता है. इसमें 144Hz डिस्प्ले के साथ तीन TÜV रीनलैंड सर्टिफिकेशन दिया गया है. इसमें 50 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है. यह एंड्रॉइड 15 पर आधारित हाइपरओएस 2.0 पर काम करता है.
Redmi 15 5G की भारत में कीमत और उपलब्धता: इस फोन में 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज के साथ आती है, जिसकी कीमत 14,999 रुपये है. इसकी 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 15,999 रुपये है. वहीं, 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज के साथ आता है, जिसकी कीमत 16,999 रुपये है. इसे 28 अगस्त से खरीदा जा सकेगा. इसकी बिक्री अमेजन, Xiaomi India की वेबसाइट और रिटेल स्टोर्स के जरिए शुरू होगी. Redmi 15 5G फ्रॉस्टेड व्हाइट, मिडनाइट ब्लैक और सैंडी पर्पल कलर्स में उपलब्ध है.
इसमें 6.9 इंच का फुल-एचडी+ (1080x2340 पिक्सल) डिस्प्ले है, जिसका रिफ्रेश रेट 144Hz तक है. इसका ब्राइटनेस लेवल 850 निट्स है. यह फोन स्नैपड्रैगन 6s जेनरेशन 3 प्रोसेसर से लैस है. फोन में 8GB की तक रैम और 256GB तक स्टोरेज दी गई है. यह हाइपरओएस 2.0 पर चलता है जो एंड्रॉइड 15 पर काम करात है. इसमें गूगल के जेमिनी और सर्कल टू सर्च जैसे एआई फीचर्स को सपोर्ट दिया गया है.
फोन में एआई-सपोर्टेड 50 मेगापिक्सल का ड्यूल रियर कैमरा है. साथ ही 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा भी दिया गया है. फोन में 7000mAh की सिलिकॉन-कार्बन बैटरी दी गई है, जो 33W वायर्ड फास्ट चार्जिंग और 18W वायर्ड रिवर्स चार्जिंग सपोर्ट करती है. फोन में सिक्योरिटी के लिए साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है. कनेक्टिविटी की बात करें तो इसमें 5G, 4G, ब्लूटूथ, वाई-फाई, GPS और एक USB टाइप-C पोर्ट शामिल हैं.