menu-icon
India Daily

केवल भारत के लिए सस्ते में लॉन्च हुआ ChatGPT Go, यूपीआई से भी होगी पेमेंट

ChatGPT Go Price: पहली बार है जब OpenAI ने किसी एक देश के लिए अलग से सब्सक्रिप्शन प्लान तैयार किया है. इसकी कीमत हर महीने 399 रुपये है. 

auth-image
Edited By: Shilpa Srivastava
ChatGPT Go Price

ChatGPT Go Price: OpenAI ने भारत में अपने यूजर्स के लिए एक नया सब्सक्रिप्शन प्लान लॉन्च किया है, जिसका नाम  ChatGPT Go है. यह प्लान केवल भारत के लिए बनाया गया है. इसकी कीमत हर महीने 399 रुपये है. इसकी खासियत की बात करें तो इसे आप UPI के जरिए भी ले सकते हैं, जिससे अगर आपके पास डेबिट/क्रेडिट कार्ड नहीं है तो भी आसानी से सब्सक्रिप्शन लिया जा सकता है.

बता दें कि यह पहली बार है जब OpenAI ने किसी एक देश के लिए अलग से सब्सक्रिप्शन प्लान तैयार किया है. अभी तक भारतीय यूजर्स को केवल फ्री वर्जन दिया जाता था और इसके अलावा Plus (₹1,999/माह) और Pro (₹19,900/माह) प्लान्स मिलते थे. लेकिन ChatGPT Go उन यूजर्स के लिए लाया गया है जो थोड़ा ज्यादा फीचर चाहते हैं लेकिन कीमत बहुत ज्यादा नहीं देना चाहते हैं. 

ChatGPT Go प्लान के फायदे क्या हैं?

  • Plus प्लान से किफायती, ₹1,999 की बजाय सिर्फ ₹399 में लिया जा सकता है

  • मैसेजिंग कैपेसिटी की लिमिट 10 गुना ज्यादा

  • रोजाना AI इमेज जनरेशन की सुविधा

  • फाइल अपलोड करने की क्षमता

  • पहले से 2 गुना ज्यादा मेमोरी विंडो 

  • इंडिक भाषाओं (जैसे हिंदी) के लिए बेहतर सपोर्ट

UPI से पेमेंट का सपोर्ट: 

Go प्लान की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसमें पेमेंट के लिए UPI का सपोर्ट दिया गया है. पहले यूजर्स को सब्सक्रिप्शन लेने के लिए केवल डेबिट या क्रेडिट कार्ड का सहारा लेना पड़ता था. अब फोनपे, गूगलपे, पेटीएम जैसे UPI ऐप्स से भी पेमेंट करना संभव होगा. यह सुविधा पहली बार किसी ChatGPT प्लान में दी गई है.

किसके लिए है यह प्लान?

OpenAI का कहना है कि ChatGPT Go उन स्टूडेंट्स, क्रिएटर्स और प्रोफेशनल्स के लिए है जिन्हें फ्री प्लान से ज्यादा फीचर्स दिए जाते हैं. जो लोग AI की मदद से कंटेंट ड्राफ्ट बनाते हैं, प्रॉब्लम सॉल्व करते हैं या इमेज/डाटा एनालिसिस जैसे काम करते हैं, उनके लिए यह एक पॉकेट-फ्रेंडली विकल्प है.

उपलब्धता और सब्सक्रिप्शन प्रोसेस: 

  • ChatGPT Go प्लान आज से ChatGPT वेबसाइट और मोबाइल ऐप दोनों पर उपलब्ध है.

  • एप या वेबसाइट में लॉगिन करें

  • Upgrade पर क्लिक करें

  • ChatGPT Go सेलेक्ट करें

  • UPI या अन्य उपलब्ध पेमेंट मोड से पेमेंट करें