menu-icon
India Daily

Lenovo Legion Go Review: क्या इसके साथ मिलेगा गेमिंग का फुलटू मजा या रह गई कुछ कमी…?

Lenovo Legion Go Review: कुछ दिनों तक हमने लेनोवो का हैंडहेल्ड गेमिंग कंसोल इस्तेमाल किया और इसके साथ हमारा एक्सपीरियंस कैसा रहा और इसकी परफॉर्मेंस कैसी रही, चलिए जानते हैं.

auth-image
Edited By: Shilpa Srivastava
Lenovo Legion Go Review
Courtesy: Lenovo

Lenovo Legion Go Review: हैंडहेल्ड गेमिंग कंसोल मार्केट पिछले कुछ समय में काफी तेजी से बढ़ा है. जहां पहले Sony PSP और Nintendo Switch ने अपना दबदबा मार्केट में बनाया हुआ था वहीं, अब कई कंपनियां हैं जो इस सेगमेंट में अलग-अलग प्रोडक्ट्स ला रही हैं, खासतौर से Lenovo, जिसने इस सेगमेंट में कमाल का प्रोडक्ट पेश किया है जिसका नाम Lenovo Legion Go है. इस नए कंसोल ने मार्केट में अपनी जगह बनाई है. इसकी कीमत 89,990 रुपये है. 

यह एक हाई-कॉन्सेप्ट गेमिंग डिवाइस है जिसमें डिटैचेबल कंट्रोलर्स दिए गए हैं जो एक माउस के तरह काम कर सकते हैं. Legion Go में कई स्मार्ट फीचर्स हैं जो इसे गेमर्स के लिए एक परफेक्ट ऑप्शन बनाते हैं. कुछ दिनों तक इस्तेमाल करने के बाद हमारा एक्सपीरियंस इसके साथ कैसा रहा, चलिए जानते हैं. 

कैसा है डिजाइन: 

Lenovo Legion Go का डिजाइन काफी आकर्षक है और इसमें कई स्मार्ट फीचर्स शामिल हैं. यह साइज में थोड़ा बड़ा है, जिससे गेमिंग के दौरान आरामदायक एक्सपीरियंस मिलता है. यह एक मजबूत और प्रीमियम बिल्ड क्वालिटी वाला हैंडहेल्ड गेमिंग डिवाइस है. इसमें डिटैचेबल कंट्रोलर्स हैं जो यूनिक तरह से काम करते हैं- एक कंट्रोलर को FPS मोड यानि फर्स्ट पर्सन शूटर मोड में माउस के तौर पर बदला जा सकता है. इसमें एक kickstand भी है जो FPS मोड के दौरान गेमिंग के एक्सपीरियंस को और बढ़ाता है. डिवाइस को चार्ज करने के लिए टाइप-सी मोड दिया गया है. 

Lenovo Legion Go Review

Lenovo Legion Go Review Lenovo

इसमें एक टचपैड भी है, जो उस समय काम आता है जब हम पूरी तरह से कंट्रोलर से कर्सर को कंट्रोल नहीं कर पाते. हालांकि, टचपैड का साइज थोड़ा छोटा है, जिससे कंट्रोल करने में कुछ दिक्कत हो सकती है. कुल मिलाकर, इस कंसोल का डिजाइन और फंक्शन्स अच्छे हैं. थोड़ा भारी है तो इसे हाथ में देर तक पकड़ने में दिक्कत हो सकती है. 

कैसा है डिस्प्ले:

Lenovo Legion Go में 8.8 इंच की बड़ी स्क्रीन है, जो 2560x1600 रेजोल्यूशन और 144Hz रिफ्रेश रेट के साथ आती है. यह डिस्प्ले वाइब्रेंट कलर्स और क्लियर विजुअल्स देखने में मदद करता है. इसमें 98.6% sRGB कलर गैमुट है, जो शानदार और कलरफुल विजुअल्स का मजा देता है. इस पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 की प्रोटेक्शन है जो इसे मजबूत बनाता है. साथ ही इसे साफ करना भी काफी आसान है. हालांकि, इसकी ब्राइट स्क्रीन के चलते ज्यादा रोशनी वाली जगहों पर थोड़ी दिक्कत होती है, ऐसे में इसे वहीं इस्तेमाल करें जहां रोशनी थोड़ी कम हो.

Lenovo Legion Go Review

Lenovo Legion Go Review Lenovo

परफॉर्मेंस: 

Lenovo Legion Go में AMD Ryzen Z1 Extreme प्रोसेसर दिया गया है. यह चिप 12 CUs के साथ 2.7 GHz तक चलती है और इसमें 8.6 टेरफ्लॉप्स की ग्राफिक्स पावर है. इसके साथ 16GB LPDDR5X रैम और 1TB PCIe Gen4 एसएसडी भी है. इसमें लेनोवो लीजन कोल्ड फ्रंट टेक्नोलॉजी दी गई है जो एक लिक्विड क्रिस्टल पॉलिमर फैन है और शोर को 25dB तक कम करता है. यह कंसोल पावरफुल गेम्स को आसानी से चला सकता है, लेकिन विंडोज 11 का इस्तेमाल करना कभी-कभी मुश्किल हो जाता है. इस ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ छोटे स्क्रीन पर नेविगेशन आसान नहीं है. इसके अलावा, गेम लोड होने में समय लग सकता है और कभी-कभी गेम्स क्रैश भी हो जाते हैं. हालांकि, यह दिक्कत बहुत ज्यादा नहीं आई लेकिन कुछ बार ऐसी सिचुएशन फेस करनी पड़ी. इसे ठीक करने के लिए डिवाइस को रीस्टार्ट की जा सकती है. 

Lenovo Legion Go Review

Lenovo Legion Go Review Lenovo

बैटरी: 

Lenovo Legion Go की बैटरी 49.2Wh की है, जो सुपर रैपिड चार्ज टेक्नोलॉजी के साथ आती है. इसकी बैटरी को करीब 30 से 35 मिनट में 60 से 70% तक चार्ज किया जा सकता है. अगर आप इसे एक बार फुल चार्ज कर लेते हैं तो दो से ढाई घंटे तक स्मूद गेमिंग का मजा लिया जा सकता है. हल्की-फुल्की गेमिंग के लिए सही रहेगा लेकिन पावरफुल गेम्स खेलने पर बैटरी जल्दी खत्म हो जाती है. 

हमारा फैसला: 

Lenovo Legion Go एक बढ़िया हैंडहेल्ड गेमिंग कंसोल है जो गेमर्स के लिए सही रहेगा. इसका शानदार डिस्प्ले, बेहतरीन हीट मैनेजमेंट, परफॉर्मेंस जैसे फीचर्स कमाल के हैं. सॉफ्टवेयर एक्सपीरियंस भी बढ़िया रहा. हालांकि, इसकी परफॉर्मेंस और ऑपरेटिंग सिस्टम की कुछ लिमिटेशन्स हैं. अगर आप थोड़ी बहुत दिक्कत को नजरअंदाज कर एक अच्छी पोर्टेबल  गेमिंग डिवाइस खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो Lenovo Legion Go आपके लिए एक बेहतरीन ऑप्शन साबित हो सकता है.