menu-icon
India Daily

पहली ही सेल में तगड़े डिस्काउंट के साथ खरीदें Motorola Signature, जानें क्या है ऑफर

मोटोरोला सिग्नेचर स्मार्टफोन को भारतीय मार्केट में कुछ ही समय पहले लॉन्च किया गया था. इसकी शुरुआती कीमत 59,999 रुपये है. इसकी सेल भारत में शुरू हो गई है. 

Shilpa Shrivastava
पहली ही सेल में तगड़े डिस्काउंट के साथ खरीदें Motorola Signature, जानें क्या है ऑफर
Courtesy: Motorola

नई दिल्ली: मोटोरोला सिग्नेचर स्मार्टफोन की पहली सेल शुरू हो चुकी है. इस फोन को फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकेगा. यह फोन स्नैपड्रैगन 8 जेन 5 चिपसेट के साथ उपलब्ध कराया गया है. इसमें 16 जीबी तक रैम और 1 टीबी तक स्टोरेज दी गई है. इसमें 5200 एमएएच की बैटरी दी गई है, जो 90 वॉट वायर्ड फास्ट चार्जिंग से लैस है. इसमें ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है. इस फोन की शुरुआती कीमत 59,999 रुपये है. 

मोटोरोला सिग्नेचर की भारत में कीमत: इस फोन को फ्लिपकार्ट, मोटोरोला की आधिकारिक वेबसाइट और रिटेल स्टोर से खरीदा जा सकेगा. इसमें 12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज दी गई है, जिसकी कीमत 59,999 रुपये है. वहीं, इसके 16 जीबी रैम और 512 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 64,999 रुपये है. इसके 16 जीबी रैम और 1 टीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 69,999 रुपये है. इसे पैंटोन कार्बन और पैंटोन मार्टिनी ऑलिव कलर में खरीदा जा सकेगा. 

मिलेंगे ये बैंक ऑफर्स:

अगर आपके पास एचडीएफसी और एक्सिस बैंक कार्ड है तो आपको 5,000 रुपये का इंस्टैंट डिस्काउंट मिल जाएगा. वहीं, 5,000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस भी मिल जाएगा. इसके साथ ही चुनिंदा मॉडल्स पर 7,500 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस भी दिया जा रहा है. अगर आपके पास फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक फ्लिपकार्ट कार्ड है तो आपको 5% का कैशबैक मिल जाएगा. वहीं, नो-कॉस्ट EMI ऑफर भी दिया जा रहा है.

मोटोरोला की ऑफिशियल वेबसाइट से अगर आप मोटोरोला सिग्नेचर ऑर्डर करते हैं और आपके पास आईडीएफसी क्रेडिट कार्ड है तो आपको 5500 रुपये तक का इंस्टैंट डिस्काउंट मिल जाएगा. सिर्फ यही नहीं, यूजर्स को Perplexity Pro का सब्सक्रिप्शन दिया जाएगा और वो भी 6 महीने के लिए. इसके साथ ही कुछ वेलकम बेनिफिट्स भी दिए जा रहे हैं, जिसमें मोटोरोला सिग्नेचर क्लब ऐप के जरिए 6,000 रुपये तक का बेनिफिट मिलेगा. 

Motorola Signature के फीचर्स:

ड्यूल सिम फोन पर काम करने वाला यह फोन हेलो UI के साथ आता है। यह एंड्रॉइड 16 पर आधारित है। इसमें 6.8 इंच का सुपर एचडी एलटीपीओ एमोलेड डिस्प्ले मौजूद है। गीले हाथों से फोन को चलाने के लिए वॉटर टच फीचर मौजूद है। यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 5 प्रोसेसर के साथ आता है। इसमें 16 जीबी तक की रैम और 1 टीबी तक की स्टोरेज उपलब्ध कराई गई है। 

इसमें ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है। इसका पहला सेंसर 50 मेगापिक्सल का है। दूसरा 50 मेगापिक्सल का है। तीसरा 50 मेगापिक्सल का है। फोन में 50 मेगापिक्सल का ही सेल्फी कैमरा भी दिया गया है। इसके साथ ही 5200 एमएएच की बैटरी दी गई है