menu-icon
India Daily

Vivo V70 और Vivo V70 Elite इस दिन भारत में होगा लॉन्च, जानें क्या होगा खास

Vivo V70 और Vivo V70 Elite को भारतीय मार्केट में लॉन्च किया जाएगा. इस सीरीज में क्या कुछ अलग होगा, इसकी संभावित जानकारी हम आपको यहां दे रहे हैं.

Shilpa Shrivastava
Vivo V70 और Vivo V70 Elite इस दिन भारत में होगा लॉन्च, जानें क्या होगा खास
Courtesy: Vivo

नई दिल्ली: चीनी स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी Vivo जल्द ही भारत में एक नया फोन लॉन्च करने जा रही है. Vivo V70 सीरीज को भारत में पेश किया जाएगा, जिसमें Vivo V70 और Vivo V70 Elite शामिल होंगे. इनके लिए एक डेडिकेटेड माइक्रोसाइट भी बना दी गई है, जिस पर फोन के फीचर्स और उपलब्धता की जानकारी दी गई है. दोनों फोन्स स्नैपड्रैगन चिपसेट से लैस होंगे. वहीं, Vivo V70 और Vivo V70 Elite Zeiss पावर्ड रियर कैमरा सेटअप के साथ पेश किए जाएंगे. 

Vivo V70 सीरीज के लिए एक डेडिकेटेड माइक्रोसाइट लाइव कर दी गई है, जिससे यह पता चलात है कि Vivo V70 और Vivo V70 Elite को लॉन्च किया जाएगा. इस माइक्रोसाइट से पुष्टि हो गई है कि इन फोन्स को फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकेगा. वहीं, यह भी कंफर्म हो गया है कि Vivo V70 क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7 जेन 4 चिपसेट और Vivo V70 Elite में स्नैपड्रैगन 8s जेन 3 चिपसेट से लैस होगा.

कितनी हो सकती है कीमत:

इन्हें कब लॉन्च किया जाएगा, इसकी पुष्टि नहीं की गई है, लेकिन उम्मीद लगाई जा रही है कि इसे जल्द ही मार्केट में उतारा जा सकता है. खबरों के अनुसार, Vivo V70 सीरीज की कीमत भारत में 55,000 रुपये से कम हो सकती है. वहीं, स्टैंडर्ड मॉडल पैशन रेड और लेमन येलो कलर में लॉन्च होने की बात कही जा रही है, Vivo V70 Elite पैशन रेड, सैंड बेज और ब्लैक शेड्स में बेचा जा सकता है.

Vivo V70 और Vivo V70 Elite में 6.59 इंच का फुल एचडी+ एमोलेड डिस्प्ले होगा, जो 120Hz तक रिफ्रेश रेट देगा. दोनों Vivo हैंडसेट में पीछे की तरफ 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड कैमरा और 3x ऑप्टिकल जूम कैपेबिलिटीज वाला 50 मेगापिक्सल का टेलीफोटो कैमरा दिया जा सकता है. 

Vivo V70 में 55W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 6500mAh की बैटरी दी गई है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इन दोनों फोन्स में धूल और पानी से बचाव के लिए IP68 रेटिंग दी गई है.