Union Budget 2026: केद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण केंद्रीय बजट 2026 ऐसे समय में पेश करने जा रही हैं जब जब दुनिया बढ़ती आर्थिक और भू-राजनीतिक चुनौतियों का सामना कर रही है. बजट 2026 1 फरवरी, 2026 को संसद के बजट सत्र के हिस्से के रूप में दिया जाएगा. यह शायद पहली बार है कि बजट रविवार को पेश किया जाएगा. सभी की निगाहें FM सीतारमण के बजट पेश करने पर हैं. ये देखना होगा कि मोदी सरकार अर्थव्यवस्था, खासकर निर्यात क्षेत्र को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा लगाए गए 50% टैरिफ से कैसे बचाएगी.
इसके साथ ही हर साल की तरह, वेतनभोगी टैक्सपेयर्स बजट में अतिरिक्त टैक्स राहत और आसान टैक्स नियमों, TDS और TCS में राहत की उम्मीद करेंगे. अर्थव्यवस्था, इनकम टैक्स, इकोनॉमी, इनकम टैक्स, GDP ग्रोथ, कैपिटल एक्सपेंडिचर, डिफेंस बजट और बहुत कुछ पर बजट 2026 की टॉप उम्मीदों के लिए INDIA DAILY LIVE पर बने रहें
जवाब – 1 फरवरी, 2026 को संसद में केंद्रीय बजट पेश होगा.
जवाब – यह सरकार का पूर्ण बजट हैय
जवाब – सरकार महंगाई को लेकर चितिंत है. इसलिए बजट में महंगाई रोकने पर विचार किया जा सकता है,
जवाब – किसानों के लिए इस बजट में कुछ नई घोषणा होने की उम्मीद की जा रही है.
जवाब – इस बार के बजट में इनकम टैक्स में छूट बढ़ना मुश्किल है. वहीं स्टैंडर्ड डिडक्शन के दायरे को बढ़ाने पर भी विचार किया जा सकता है.
जवाब – इंदिरा गांधी सरकार के कार्यकाल में 1974 के बजट में पहली बार स्टैंडर्ड डिडक्शन को शुरू किया गया.
जवाब – हर शुभ काम करने से पहले कुछ मीठा खाना चाहिए, इसलिए बजट जैसे बड़े इवेंट से पहले इस सेरेमनी का आयोजन किया जाता है.