menu-icon
India Daily

साइबर स्कैम से बचना है तो यहां जानें रामबाण इलाज, नहीं होगा बैंक खाली

Safety Tips For Cyber Scam: साइबर स्कैम से सुरक्षित रहने के लिए आपको कुछ बातों का खास ख्याल रखना होगा. आप कुछ टिप्स फॉलो कर स्कैम को रोक सकते हैं.

auth-image
Edited By: Shilpa Srivastava
digital scams

Safety Tips For Cyber Scam: आज के डिजिटल युग में, इंटरनेट हमारे जीवन का एक जरूरी हिस्सा बन गया है, जिससे कम्यूनिकेशन, ऑनलाइन शॉपिंग, बैंकिंग और सोशल नेटवर्किंग आसान हो गई है. हालांकि, यह सुविधा जोखिम भी लाती है. साइबर स्कैम सबसे गंभीर रूप ले चुका है क्योंकि अब यह काम स्कैमर्स तेजी से कर रहे हैं. इसमें फिशिंग ईमेल, फेक वेबसाइट, पहचान की चोरी और ऑनलाइन स्कैम शामिल हैं, जो व्यक्तियों और संगठनों को समान रूप से टारगेट कर सकते हैं. 

ऑनलाइन लेन-देन और डिजिटल वॉलेट के बढ़ने के साथ, साइबर स्कैमर्स यूजर्स को धोखा देने के नए तरीके खोज रहे हैं. ऐसे में सुरक्षित रहने के लिए जागरूकता और रोकथाम बेहद जरूरी है. इसके लिए आपको मजबूत पासवर्ड का इस्तेमाल करना, ओटीपी शेयर न करना, संदिग्ध लिंक से बचना और डिवाइस को अपडेट रखना जैसे काम करने होंगे.

1. केवल अधिकृत ग्राहक सेवा सेवाओं को ही कॉल करें: हमेशा अपने बैंक या पेमेंट सर्विस प्रोवाइडर के आधिकारिक नंबरों पर ही कॉल करें और इन पर ही विश्वास करें. अगर कोई स्कैम होता है तो अकाउंट को फ्रीज करने या कार्ड ब्लॉक करने के लिए तुरंत कार्रवाई करें. 

2. बिना देरी किए रिपोर्ट करें: राष्ट्रीय साइबर अपराध हेल्पलाइन (1930 डायल करें) से संपर्क करें या राष्ट्रीय साइबर अपराध रिपोर्टिंग पोर्टल के जरिए घटना की रिपोर्ट करें. आगे के लिए इस रिपोर्ट की एक कॉपी जरूर रखें. 

3. हर डिटेल को डॉक्यूमेंट जरूर करें: घबराने की जरूरत नहीं है. एक बार जब आपको ऐसा लगे की कुछ गड़बड़ी है तो सभी इंटरैक्शन और लेन-देन रिकॉर्ड करें. स्क्रीनशॉट, ट्रांजेक्शन आईडी और कोई भी डॉक्यूमेंट रखें जो स्कैम के मामले को हल करने में मददगार साबित हो सकता है. 

4. अपनी सिक्योरिटी को अपग्रेड करें: पासवर्ड को मजबूत, यूनीक कॉम्बीनेशन्स में अपडेट करें. टू फैक्टर ऑथेंटिकेशन इनेबल करें. एंटी-मैलवेयर सॉफ्टवेयर इंस्टॉल करें और टोकनाइजेशन जैसे सुरक्षित पेमेंट ऑप्शन्स का इस्तेमाल करें. 

5. खुद को शिक्षित करें: दोस्तों, परिवार और सोशल मीडिया पर स्कैम की रोकथाम के बारे में अपने ज्ञान को बढ़ाएं. इससे जागरूकता बढ़ेगी और अन्य लोगों को भी ऐसे जाल में फंसने से बचने में मदद मिलेगी.