menu-icon
India Daily

Realme 15 Pro 5G और Realme 15 5G भारत में लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

Realme 15 Pro 5G Launch: Realme 15 Pro 5G और Realme 15 5G स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च कर दिया गया है. ये दोनों फोन्स दमदार फीचर्स से लैस हैं. इनमें 7000 एमएएच की बैटरी से लैस है.

auth-image
Edited By: Shilpa Srivastava
Realme 15 Pro 5G Launch
Courtesy: Realme

Realme 15 Pro 5G Launch: Realme 15 Pro 5G और Realme 15 5G स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च कर दिया गया है. ये दोनों फोन्स दमदार फीचर्स से लैस हैं. इनमें 7000 एमएएच की बैटरी से लैस है. दोनों ही फोन्स 80 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करते हैं. प्रोसेसर की बात करें तो Realme 15 5G मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7300+ प्रोसेसर के साथ आता है. जबकि प्रो वर्जन स्नैपड्रैगन 7 जेनरेशन 4 प्रोसेसर से लैस है.

भारत में Realme 15 Pro 5G की कीमत 31,999 रुपये से शुरू होती है. यह इसके 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज की कीमत है. वहीं, इसके 8 जीबी + 256 जीबी, 12 जीबी + 256 जीबी और 12 जीबी + 512 जीबी वेरिएंट की कीमत क्रमशः 33,999 रुपये, 35,999 रुपये और 38,999 रुपये है.

Realme 15 5G की बात करें तो 8 जीबी + 128 जीबी स्टोरेज की कीमत 25,999 रुपये है. 8 जीबी + 256 जीबी और 12 जीबी + 256 जीबी वर्जन क्रमशः 27,999 रुपये और 30,999 रुपये में उपलब्ध हैं. दोनों ही फोन्स 30 जुलाई से रियलमी इंडिया की वेबसाइट, फ्लिपकार्ट और चुनिंदा ऑनलाइन रिटेल स्टोर्स के जरिए खरीदे जा सकेंगे. 

Realme 15 Pro 5G और Realme 15 5G पर मिलेंगे ये ऑफर्स: 

ग्राहक चुनिंदा बैंकों के साथ Realme 15 Pro 5G की खरीदारी पर 3,000 रुपये तक के बैंक ऑफर का लाभ उठा सकते हैं. वहीं, Realme 15 5G खरीदने पर 2,000 रुपये तक की छूट का लाभ उठा सकते हैं. इसके अलावा, एक्सचेंज ऑफर की सुविधा भी दी गई है. बेस वेरिएंट को फ्लोइंग सिल्वर और वेलवेट ग्रीन कलर्स में उपलब्ध कराया गया है. वनीला वेरिएंट सिल्क पिंक विकल्प में भी उपलब्ध है, जबकि प्रो मॉडल सिल्क पर्पल शेड में आता है.

Realme 15 Pro 5G और Realme 15 5G के फीचर्स: 

इन फोन में शानदार कैमरा सेटअप भी है. दोनों मॉडल में शानदार सेल्फी के लिए 50 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है. Realme 15 Pro 5G में पीछे की तरफ दो कैमरे हैं, जिसमें से एक 50MP का मेन सेंसर और दूसरा 50MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा. रेगुलर Realme 15 5G में भी डुअल रियर कैमरा सेटअप है जिसमें 50MP का मेन सेंसर और 8MP का वाइड-एंगल लेंस है. प्रो मॉडल 60 फ्रेम प्रति सेकंड पर 4K वीडियो रिकॉर्डिंग भी सपोर्ट करता है, जो हाई-क्वालिटी वाले वीडियो के लिए बेहतरीन है.

दोनों फोनों में 6.8 इंच की बड़ी एमोलेड डिस्प्ले है, जिसका रिफ्रेश रेट 144Hz है. इन पर गोरिल्ला ग्लास 7i दिया गया है. ये फोन Realme UI 6 के साथ लेटेस्ट Android 15 पर काम करते हैं. इनमें स्मार्ट AI फीचर भी हैं, जैसे वॉयस-कंट्रोल्ड एडिटिंग के लिए AI Edit Genie और कैमरा सेटिंग्स को अपने आप एडजस्ट करने वाला AI पार्टी मोड. अन्य शानदार फीचर्स में AI MagicGlow, AI Glare Remover और Gaming Coach 2.0 शामिल हैं, जो आपके गेमिंग अनुभव को बेहतर बनाने में मदद करते हैं.

इनमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर है, और दोनों फ़ोन 5G, ब्लूटूथ 5.4, वाई-फाई और USB टाइप-C को सपोर्ट करते हैं. ये धूल और पानी से सुरक्षा करते हैं. इसके लिए इनमें IP66, IP68 और IP69 रेटिंग मौजूद है.