Phone Care Tips in Monsoon: मानसून का मौसम जितना सुकूनदायक होता है, उतना ही खतरनाक भी हो सकता है खासकर आपके कीमती स्मार्टफोन के लिए. कई बार ऑफिस जाते वक्त, बाहर कॉल पर बात करते हुए या बाइक पर सफर के दौरान फोन अचानक तेज बारिश में भीग जाता है. अगर आपका iPhone, Samsung या कोई और महंगा स्मार्टफोन पानी में भीग गया है या उसमें पानी घुस गया है, तो घबराने की जरूरत नहीं.
अक्सर लोग सीधे सर्विस सेंटर या लोकल मोबाइल दुकान की ओर भागते हैं, जहाँ सिर्फ सुखाने के लिए ही 1000-2000 रुपये तक वसूले जाते हैं, और ऊपर से डेटा लॉस का खतरा भी होता है.
लेकिन सच्चाई यह है कि घर पर ही कुछ आसान स्टेप्स अपनाकर आप अपने फोन को सही कर सकते हैं, वो भी बिना एक भी पैसा खर्च किए.
हम आपको बताने जा रहे हैं ऐसे 7 घरेलू उपाय, जो फोन में घुसे पानी को निकाल सकते हैं और आपकी जेब को भारी नुकसान से बचा सकते हैं.
1. फोन को तुरंत बंद करें – सबसे पहला और जरूरी कदम
जैसे ही आपको लगे कि फोन में पानी चला गया है, उसे फौरन बंद कर दें. फोन ऑन रहेगा तो शॉर्ट सर्किट का खतरा रहेगा और नुकसान स्थायी हो सकता है.
फोन से बैक कवर, सिम कार्ड और मेमोरी कार्ड तुरंत निकाल लें ताकि अंदर की नमी बाहर आ सके. ये हिस्सा पानी रोकते हैं जिससे सुखाने में दिक्कत आती है.
फोन को किसी साफ सूती कपड़े या टिश्यू से धीरे-धीरे पोंछें. हेडफोन जैक, चार्जिंग पोर्ट और स्पीकर ग्रिल में सावधानी से साफ करें.
लोग अक्सर हेयर ड्रायर चला देते हैं, जो नुकसानदायक हो सकता है. बेहतर है कि ब्लोअर या ठंडी हवा से सुखाएं या फिर हवा में खुला छोड़ दें.
फोन को एक एयरटाइट डिब्बे में कच्चे चावल के साथ रखें. चावल नमी को सोख लेता है. कम से कम 24-48 घंटे तक ऐसे ही रहने दें.
अगर आपके पास पुराने जूतों या बैग्स से मिले सिलिका जेल के पैकेट हों, तो उन्हें फोन के साथ डिब्बे में रखें – ये नमी हटाने में बेहद कारगर होते हैं.
फोन को कम से कम 2 दिन (48 घंटे) तक बंद ही रखें ताकि अंदर की नमी पूरी तरह सूख सके. जल्दी ऑन करने से फोन की मदरबोर्ड को नुकसान हो सकता है.
भारी बारिश में भीग गया फोन अब कोई बड़ी परेशानी नहीं. इन घरेलू उपायों से आप अपने कीमती स्मार्टफोन को बिना एक भी पैसा खर्च किए फिर से काम करने लायक बना सकते हैं. जरूरत है सिर्फ थोड़ी समझदारी और धैर्य की.