menu-icon
India Daily

गर्भवती पत्नी को पति ने उतारा मौत के घाट, सड़ी-गली लाश के पास बैठकर 2 दिनों तक पीता रहा शराब; वजह जानकर दहल जाएगा दिल!

बेंगलुरु में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक 20 वर्षीय युवक ने अपनी 22 वर्षीय गर्भवती पत्नी की हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया. पत्नी तीन महीने की गर्भवती थी और उसकी लाश बुधवार दोपहर को घर से आ रही भयानक बदबू के बाद मिली. पड़ोसियों ने पुलिस को इसकी सूचना दी थी, जिसके बाद यह जघन्य अपराध सामने आया.

princy
Edited By: Princy Sharma
Bengaluru News
Courtesy: Pinterest

Bengaluru News: बेंगलुरु में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक 20 वर्षीय युवक ने अपनी 22 वर्षीय गर्भवती पत्नी की हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया. पत्नी तीन महीने की गर्भवती थी और उसकी लाश बुधवार दोपहर को घर से आ रही भयानक बदबू के बाद मिली. पड़ोसियों ने पुलिस को इसकी सूचना दी थी, जिसके बाद यह जघन्य अपराध सामने आया.

पुलिस को शक है कि शिवम, जो पेशे से एक पेंटर है और उत्तर प्रदेश के कुशीनगर का रहने वाला है, उसने अपनी पत्नी सुमना की दो दिन पहले ही हत्या कर दी थी. सूत्रों के मुताबिक, शिवम और सुमना पांच साल से एक-दूसरे से प्यार करते थे और उन्होंने छह महीने पहले अपने माता-पिता की मर्जी के खिलाफ जाकर शादी कर ली थी. वे पिछले पांच महीने से बेंगलुरु में रह रहे थे.

घर में मिले शराब के टेट्रा पैक

पुलिस ने बताया कि सुमना की नाक से खून बह रहा था, लेकिन उसके शरीर पर कोई अन्य चोट नहीं मिली. घर से शराब के टेट्रा पैक और कुछ बचा हुआ खाना भी मिला है. शिवम, जो सुमना की मौत का एहसास होने पर घर से भाग गया था, उसे गुरुवार दोपहर को धर दबोचा गया.

पत्नी पर शिवम करता था शक

पुलिस ने बताया कि शिवम अपनी पत्नी पर बेवफाई का शक करता था और इसी बात को लेकर छोटी-छोटी बातों पर उससे झगड़ता रहता था. सोमवार रात को भी उसका सुमना से झगड़ा हुआ और उसने उसके साथ मारपीट की. मारपीट के बाद, दोनों अलग-अलग कमरों में सो गए.

मंगलवार सुबह, शिवम ने सुमना को जगाने की कोशिश की, लेकिन जब उसने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी, तो उसने खाना बनाया, खाया और काम पर चला गया. रात में वह वापस आया, शराब पी और खाना खाया. बुधवार सुबह, उसने फिर से सुमना को जगाने की कोशिश की और उसे मृत पाया. इस खौफनाक वारदात ने पूरे इलाके को सदमे में डाल दिया है. पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है.