AC Cooling Problem: बाहर जितनी गर्मी है उसे सहना तो मुश्किल हो जाता है. लेकिन घर में AC राहत दे देता है. लेकिन समय के साथ इसकी कूलिंग कैपेसिटी कम होने लगती है. आपके साथ भी ऐसी दिक्कत जरूर आई होगी कि जितनी कूलिंग एसी पहले करता था उतनी कूलिंग अब नहीं करता है. इस स्थिति में आपको मैकेनिक बुलाना पड़ता है. इसमें पैसा भी खर्च होता है. हालांकि, कुछ तरीकों से आप आसानी से घर पर ही इस समस्या से छुटकारा पा सकते हैं. चलिए जानते हैं इनके बारे में.
अगर आप कुछ बातों का ध्यान रखें तो एसी की कूलिंग कम होने की परेशानी से बच सकते हैं और बार-बार मैकेनिक बुलाने का खर्चा भी कम हो जाएगा. यहां हम आपको कुछ ऐसी ही काम की टिप्स दे रहे हैं.
फिल्टर गंदा हो जाना: अगर एसी का फिल्टर गंदा हो गया है तो उसे साफ करना जरूरी है. गंदे फिल्टर के चलते एसी ठंडी हवा नहीं दे पाता है. इसका एयर थ्रो कम हो जाता है. आप इसे खुद भी साफ कर सकते हैं. आपको एसी का ऊपर का पैनल खोलना होगा. फिर फिल्टर निकाले और इसे पानी से साफ करें. अच्छे से साफ करने के बाद इसे सुखाएं और दोबारा एसी में लगा दें. इसे समय-समय पर साफ करते रहें.
वोल्टेज: अगर वोल्टेज कम ज्यादा होती रहती है तो भी एसी कूलिंग करना कम कर देता है. इससे एसी बार-बार बंद हो जाता है और कूलिंग कम हो जाती है. इसे ठीक करने के लिए आप स्टेबलाइजर लगा लें. इससे वोल्टज फ्लक्चुएट होने के बाद भी कोई परेशानी नहीं आएगी.
सर्विसिंग: कई लोगों को आदत होती है कि वो एसी सर्विसिंग समय से नहीं कराते हैं. यह भी एक बड़ी वजह होती है कूलिंग कम होने की. आपको एसी की सर्विसिंग समय-समय पर कराते रहना चाहिए. सर्विसिंग में यह भी पता चल जाता है कि कहीं एसी की कंडेंसर कॉइल तो खराब नहीं है. अगर खराब होती है तो कूलिंग कम हो जाती है.