Child Online Activity Tracking: Blue Whale Challenge की शुरुआत कुछ वर्षों पहले हुई थी. तब इसे कई लोगों ने खेलना शुरू किया था. उस समय भी इस चैलेंज के चक्कर में लोगों ने अपनी जान गंवाई थी. अब एक बार फिर से यह चैलेंज सुर्खियों में है. यह एक ऐसा ऑनलाइन चैलेंज है जिसमें 50 से भी ज्यादा लेवल होते हैं और हर लेवल बढ़ने के साथ खतरा और भी ज्यादा बढ़ता जाता है. एक लेवल ऐसा भी आता है जिसमें गेमर्स को शरीर को नुकसान पहुंचाने का टास्क दिया जाता है. इस चक्कर में कई लोगों ने अपनी जान गंवाई है.
बता दें कि साल 2017 में एडवाइडजरी जारी कर भारत में तो इस गेम को काफी पहले ही बैन कर दिया था. आपको यह ध्यान में रखना होगा कि आपका बच्चा इस ऑनलाइन एक्टिविटी में न फंस जाए. आपको अपने बच्चे पर कड़ी नजर रखनी होगी और कुछ बातों का खास ख्याल रखना होगा. चलिए जानते हैं इस बारे में.
अपने बच्चे को Blue Whale Challenge जैसी गलत एक्टिविटीज से बचाने के लिए करें ये काम:
आपको यह देखना है कि आपका बच्चा सिर्फ वही साइट देखे जो उसकी एज के हिसाब से सही हों.
अपने बच्चे से बात करें और ऑनलाइन एक्टिविटीज में उसके साथ रहें. बच्चे का साथ मिलकर ही ऑनलाइन एक्टिविटीज करें.
जो भी डिवाइस आपका बच्चा इस्तेमाल कर रहा है उसका कंट्रोल आपके पास भी हो जिससे आप ऑनलाइन एक्टिविटी पर नजर रख पाएं.
आपका बच्चा कौन-कौन सी ऑनलाइन एक्टिविटी में शामिल हैं ये आपको पता होना चाहिए.
आपको उन सभी इंटरनेट घटनाओं के साथ खुद को अपडेट रखना चाहिए जो बच्चों के लिए खतरा बन सकती हैं.
अपने बच्चे के व्यवहार पर बारीकी से नजर रखें. अगर आपको कभी भी कोई गलत इंटेंशन नजर आता है तो आपको सतर्क हो जाना चाहिए.
बच्चा अगर पढ़ाई में कम ध्यान दे रहा है और लगातार उसके ग्रेड गिरते जा रहे हैं तो आपको उसके इंटरनेट यूज को लिमिट कर सकते हैं.
अगर कभी आपको पता चले कि आपका बच्चा पहले से ही ब्लू व्हेल चैलेंज खेल रहा है, तो तुरंत उससे सभी डिवाइस का एक्सेस वापस ले लें.