Param Sundari X Review: सिद्धार्थ मल्होत्रा और जाह्नवी कपूर की फिल्म 'परम सुंदरी' आज यानी 29 अगस्त 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. तुषार जलोटा के निर्देशन में बनी इस रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म ने रिलीज के साथ ही दर्शकों का दिल जीत लिया है. सोशल मीडिया पर फिल्म को लेकर जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है और फैंस फिल्म को 'पैसा वसूल' बता रहे हैं.
फिल्म की कहानी एक उत्तर भारतीय लड़के परम (सिद्धार्थ मल्होत्रा) और दक्षिण भारतीय लड़की सुंदरी (जाह्नवी कपूर) के इर्द-गिर्द घूमती है. केरल की खूबसूरत पृष्ठभूमि में फिल्मित यह कहानी सांस्कृतिक अंतर और प्यार की अनोखी केमिस्ट्री को दर्शाती है. दोनों किरदारों की तकरार और रोमांस ने दर्शकों को खूब हंसाया और रुलाया. सिद्धार्थ का चार्म और जाह्नवी की ताजगी भरी अदाकारी की तारीफ हर तरफ हो रही है.
Watching - #ParamSundari
First Half Completed ✅
Beautiful RomCom Drama ❤️
Raiting 4⭐ ⭐⭐⭐ (for 1st Half)
Janhvi Kapoor Best Performance 🔥 #SidharthMalhotra #JanhviKapoor #MaddockFilms @MaddockFilms pic.twitter.com/1t4deXW3UR
— Complan Boy 🥛 (@angelpriya3215) August 29, 2025
रिलीज के बाद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स, खासकर X पर फिल्म की तारीफों के पुल बांधे जा रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'सिद्धार्थ और जाह्नवी की केमिस्ट्री 10/10! #परमसुंदरी मजेदार और दिल को छूने वाली फिल्म है.'
#ParamSundarIReview ~ SUPER ENTERTAINER ✅🎬
Rating: ⭐️⭐️⭐️⭐️
Honestly, #ParamSundari has to be the most ENTERTAINING FILM of 2025 till now. It’s got everything—COMEDY, ROMANCE, EMOTIONS and some really amazing MUSIC🔥
The CHEMISTRY between @SidMalhotra & #JanhviKapoor pic.twitter.com/14SAvr5tT5
— Satyam Maurya🧢 (@Satyam0001m) August 29, 2025
एक अन्य यूजर ने कहा, 'यह चेन्नई एक्सप्रेस से बिल्कुल अलग है, कहानी में नयापन और भावनाएं गजब की हैं.' फिल्म के गाने 'परदेसिया' और 'भीगी साड़ी' पहले ही चार्टबस्टर बन चुके हैं और दर्शकों ने इनकी मेलोडी को भी सराहा है.
— 🥱™ (@jaswanth3769) August 29, 2025
रिलीज से पहले फिल्म कुछ विवादों में फंसी थी. ट्रेलर में चर्च में फिल्माए गए एक रोमांटिक सीन को लेकर एक समुदाय ने आपत्ति जताई थी. कुछ लोगों ने जाह्नवी के दक्षिण भारतीय लहजे को 'चेन्नई एक्सप्रेस' से जोड़कर आलोचना की थी. लेकिन रिलीज के बाद इन विवादों पर सकारात्मक रिव्यूज भारी पड़ गए. दर्शकों ने कहा कि फिल्म स्टीरियोटाइप्स से हटकर एक फ्रेश कहानी से एंटरटेन कर रही है.