menu-icon
India Daily

पत्थर के साथ चले डंडे, पटना में कांग्रेस-भाजपा कार्यकर्ताओं में झड़प, PM मोदी की मां को अपशब्द मामले में बवाल

बिहार में कांग्रेस नेता राहुल गांधी की 'मतदाता अधिकार यात्रा' के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी मां के खिलाफ अभद्र भाषा के इस्तेमाल को लेकर सत्तारूढ़ पार्टी द्वारा किए गए विरोध प्रदर्शन के दौरान शुक्रवार को भाजपा और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हो गई. दोनों तरफ से जमकर डंडे चले.

auth-image
Edited By: Gyanendra Sharma
Clash between Congress and BJP
Courtesy: Social Media

BJP-Congress workers attacked each other: दरभंगा में वोटर अधिकार यात्रा के दौरान पीएम मोदी को गाली देने के मामले में बिहार पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार किया है. इस मामले को लेकर बिहार में बवाल मचा हुआ है. पटना में शुक्रवार को बीजेपी और कांग्रेस के कार्यकर्ता भीड़ गए. 

बिहार में कांग्रेस नेता राहुल गांधी की 'मतदाता अधिकार यात्रा' के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी मां के खिलाफ अभद्र भाषा के इस्तेमाल को लेकर सत्तारूढ़ पार्टी द्वारा किए गए विरोध प्रदर्शन के दौरान शुक्रवार को भाजपा और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हो गई. दोनों तरफ से जमकर डंडे चल चले. कई कार्यकर्ता घायल हुए हैं.

हम इसका बदला लेंगे

भाजपा नेता नितिन नवीन के अनुसार, वे कांग्रेस को करारा जवाब देंगे. उन्होंने कहा, बिहार का हर बेटा एक मां का अपमान करने के लिए कांग्रेस को करारा जवाब देगा. हम इसका बदला लेंगे.

जवाब में एक कांग्रेस कार्यकर्ता ने भी कहा कि वे इस घटना में सत्तारूढ़ दल की संलिप्तता के लिए उसे जवाब देंगे. कांग्रेस कार्यकर्ता डॉ. आशुतोष ने समाचार एजेंसी एएनआई से कहा, "करारा जवाब दिया जाएगा. यह सब सरकार की संलिप्तता से हो रहा है. नीतीश कुमार गलत कर रहे हैं.

प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ अपशब्दों का इस्तेमाल

कल एक कथित वीडियो सामने आया जिसमें कांग्रेस का झंडा पहने एक व्यक्ति 'वोटर चोरी' रैली के दौरान मंच से प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ हिंदी में अपशब्दों का इस्तेमाल करता दिख रहा है. इसके बाद, भाजपा ने मामला दर्ज कराया और कांग्रेस से माफ़ी मांगने की मांग की. पटना में हुई इस घटना को लेकर श्री गांधी के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया है.