menu-icon
India Daily

हरभजन-श्रीसंत के 'थप्पड़ कांड' का वीडियो 17 सालों बाद आया सामने, देखें कैसे हुई थी दोनों की बीच लड़ाई

Harbhajan Singh Slapping S Sreesanth Video: आईपीएल में लगभग 17 सालों पहले एक ऐसी घटना हुई थी, जिसमें हरभजन सिंह ने एस श्रीसंत को थप्पड़ जड़ दिया था. इसके बाद अब इसका वीडियो ललित मोदी ने शेयर किया है.

Harbhajan Singh
Courtesy: Social Media

Harbhajan Singh Slapping S Sreesanth Video: लगभग 17 साल पहले इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के पहले सीजन में एक ऐसा वाकया हुआ था, जिसने क्रिकेट जगत को हिलाकर रख दिया था. हरभजन सिंह और एस श्रीसंत के बीच हुए 'थप्पड़ कांड' की कहानी तो सभी ने सुनी थी लेकिन इसका वीडियो अब तक सामने नहीं आया था. 

हाल ही में पूर्व आईपीएल कमिश्नर ललित मोदी ने माइकल क्लार्क के बियॉन्ड23 पॉडकास्ट में इस घटना का वीडियो जारी किया. इसके बाद से अब एक बार फिर से इस मामले की चर्चा जोरों पर है. बता दें कि अब तक फैंस ने इस घटना का कोई वीडियो नहीं देखा लेकिन अब यह सामने आ गया है.

क्या था 'थप्पड़ कांड'?

2008 में आईपीएल के पहले सीजन के दौरान मुंबई इंडियंस और किंग्स इलेवन पंजाब (अब पंजाब किंग्स) के बीच एक मैच के बाद यह घटना हुई. पंजाब ने मुंबई को 66 रनों से हरा दिया था. मैच खत्म होने के बाद जब दोनों टीमें हाथ मिलाने के लिए मैदान पर थीं, तब हरभजन सिंह ने श्रीसंत को थप्पड़ मार दिया. उस समय कैमरे विज्ञापन के लिए बंद थे लेकिन ललित मोदी के एक सिक्योरिटी कैमरे ने इस घटना को रिकॉर्ड कर लिया था. जब प्रसारण दोबारा शुरू हुआ, तो श्रीसंत को रोते हुए देखकर क्रिकेट फैंस हैरान रह गए. 

वीडियो में क्या दिखा?

ललित मोदी ने बताया कि मैच के बाद जब खिलाड़ी एक-दूसरे से हाथ मिला रहे थे, तब हरभजन ने श्रीसंत को अपने पास बुलाया और उन्हें एक बैकहैंड थप्पड़ मार दिया. यह दृश्य देखने में आज भी असहज करता है. श्रीसंत ने भी जवाब देने की कोशिश की और हरभजन की ओर बढ़े लेकिन इरफान पठान और महेला जयवर्धने ने उन्हें तुरंत पकड़ लिया. इस बीच, इरफान और हरभजन के बीच भी तीखी नोकझोंक हुई. हरभजन ने इरफान को मैदान के बाहर मिलने की चुनौती तक दे दी. 

क्यों भड़के थे हरभजन?

मैच के दौरान श्रीसंत ने मुंबई इंडियंस के कुछ खिलाड़ियों के साथ तीखी बातचीत की थी. उन्होंने शॉन पोलक को आउट करने के बाद कुछ कहा और फिर रॉबिन उथप्पा से भी उलझ गए. इसके बाद, जब श्रीसंत ने हरभजन से हंसते हुए 'हार्ड लक' कहा, तो हरभजन का गुस्सा भड़क गया. इस छोटी सी बात ने इतना बड़ा विवाद खड़ा कर दिया.