AI Tool: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एक ऐसी टेक्नोलॉजी है जो क्या कुछ नहीं कर सकती है. कुछ समय पहले एक ऐसा AI टूल बनाया गया था जो व्यक्ति की मौत कब होगी ये बता रहा था. वहीं, अब एक ऐसे टूल पर काम किया जा रहा है जो ये बताएगा कि व्यक्ति नौकरी कब छोड़ेगा. जी हां, रिसर्चर्स इस AI टूल पर काम कर रहे हैं. यह AI टूल भविष्यवाणी करेगा. चलिए जानते हैं इस टूल के बारे में.
किसने बनाया ये AI टूल: बता दें कि यह टूल जापान के रिसर्चर्स ने मिलकर बनाया है. यह AI टूल काफी कमाल का है. यह बताएगा कि जिस कंपनी में आप काम कर रहे हैं आप उसे कब तक छोड़ेंगे. इस टूल को देखकर कई लोगों के मन में सवाल उठता है कि आखिर यह टूल क्या है और कैसा है. टोक्यो सिटी यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर नारूहिको शिरातोरी ने इस टूल को तैयार किया है. इसके लिए उन्होंने एक स्टार्टअप से हाथ भी मिलाया है.
ये AI टूल कैसे करता है काम:
इस टूल के जरिए मैनेजर को यह भी पता चल सकता है कि उसकी टीम का कौन-सा टीम मेंबर नौकरी छोड़ने के बारे में सोच रहा है. अब मैनेजर को इस बात का अगर पता चल जाए तो हो सकता है नौकरी छोड़ने वाले लोगों से पहले ही बात कर ली जाए और यह टीम मेंबर अपना फैसला बदल लें. इस टूल की मदद से मैनेजर अपने टीम मेंबर को जॉब छोड़ने से रोक सकता है.