Heavy Rain in Uttarakhand: उत्तराखंड में मानसून ने एक बार फिर विकराल रूप धारण कर लिया है. भारी बारिश के चलते राज्य के कई जिले जलप्रलय जैसी स्थिति का सामना कर रहे हैं. सड़कें मलबे से पटी हैं, यातायात थमा हुआ है और जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. खासकर पहाड़ी जिलों में भूस्खलन की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं, जिससे स्थानीय लोग और तीर्थयात्री दोनों ही प्रभावित हो रहे हैं.
इस बारिश का सबसे बड़ा असर यमुनोत्री यात्रा पर पड़ा है, जिसे भूस्खलन के चलते अस्थायी रूप से रोक दिया गया है. उत्तरकाशी के जानकी चट्टी में तीर्थयात्रियों को रोक दिया गया है जब तक कि रास्तों की सफाई और सुरक्षा सुनिश्चित नहीं हो जाती. मौसम विभाग की चेतावनी और प्रशासन की तैयारी के बीच फिलहाल सभी की नजरें अगले कुछ दिनों के मौसम पर टिकी हैं.
कपकोट क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश के कारण बागेश्वर-कपकोट मुख्य मार्ग समेत दर्जनों सड़कें मलबे से बंद हो गई हैं. जेसीबी मशीनें राहत कार्य में जुटी हैं, लेकिन रुक-रुक कर हो रही बारिश परेशानी बढ़ा रही है.
उत्तरकाशी के नौ कांची क्षेत्र में भूस्खलन के बाद यमुनोत्री धाम जाने वाला मार्ग बंद कर दिया गया है. तीर्थयात्रियों को जानकी चट्टी में रोका गया है. रास्ता खुलने तक यात्रा अस्थायी रूप से स्थगित कर दी गई है.
नंदप्रयाग-नंदानगर मार्ग पर हुए भारी भूस्खलन से कई गांव अलग-थलग पड़ गए हैं. प्रशासन राहत कार्य में जुटा है लेकिन मार्ग फिर से चालू होने में समय लग सकता है.
मसूरी में सोमवार रात से लगातार बारिश के चलते घना कोहरा छाया है और तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. पर्यटन गतिविधियां सीमित हो गई हैं, हालांकि कुछ पर्यटक मौसम का लुत्फ उठा रहे हैं.
देहरादून, नैनीताल, हरिद्वार, टिहरी समेत कई जिलों में भारी बारिश और तेज हवाओं की चेतावनी जारी की गई है. 24 से 26 जून के बीच आंधी, बिजली और 50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं.
राज्य आपदा प्रबंधन विभाग ने सभी जिलों को सतर्क रहने और किसी भी आपात स्थिति के लिए तैयार रहने के निर्देश दिए हैं. स्थानीय प्रशासन स्थिति पर नजर बनाए हुए है.
VIDEO | Bageshwar, Uttarakhand: Several roads have been blocked due landslides triggered by heavy rains in the region. Efforts continue to restore road link to villages cut off due to landslides.#UttarakhandNews
— Press Trust of India (@PTI_News) June 24, 2025
(Full video available on PTI Videos - https://t.co/n147TvrpG7) pic.twitter.com/INY0KnRCDK