menu-icon
India Daily

Uttarakhand Landslide: रुद्रप्रयाग में इको कार के ऊपर गिरी चट्टान, 1 शख्स की गई जान, तीन घायल, देखें वीडियो

उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश ने तबाही मचा रखी है. मंगलवार को रुद्रप्रयाग जिले में बदरीनाथ हाइवे के पास एक ख़तरनाक हादसा हुआ.

auth-image
Edited By: Garima Singh
Landslide Uttarakhand
Courtesy: x

Uttarakhand Landslide: उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश ने तबाही मचा रखी है. मंगलवार को रुद्रप्रयाग जिले में बदरीनाथ हाइवे के पास एक ख़तरनाक हादसा हुआ. यहां लैंडस्लाइड के चलते एक गाड़ी पर पत्थर गिरने से भयानक नुकसान हुआ. इस हादसे में एक व्यक्ति की जान चली गई, जबकि तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक, चार लोग एक इको कार (नंबर UK07TD8629) में सवार होकर देवाल से देहरादून की ओर जा रहे थे. जैसे ही गाड़ी बदरीनाथ हाइवे पर रतूड़ा के पास पहुंचा, अचानक पहाड़ी से भारी-भरकम पत्थर गाड़ी पर आ गिरा. इस जोरदार टक्कर से गाड़ी बुरी तरह टूट-फूट गई. हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि वाहन में सवार अन्य तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

रेस्क्यू ऑपरेशन जारी 

हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय प्रशासन और पुलिस ने तत्काल राहत और बचाव कार्य शुरू किया. घायलों को तुरंत नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनकी स्थिति की गंभीरता को देखते हुए प्राथमिक इलाज के बाद उन्हें उच्च चिकित्सा सुविधाओं के लिए रेफर किया गया. स्थानीय लोगों ने भी बचाव कार्य में मदद की, लेकिन भारी बारिश और भूस्खलन के खतरे ने इस कार्य को और चुनौतीपूर्ण बना दिया.

उत्तराखंड में लैंडस्लाइड का बढ़ता खतरा

उत्तराखंड में मानसून के दौरान लैंडस्लाइड और भारी बारिश की घटनाएं आम हो गई हैं. जलवायु परिवर्तन और अवैध निर्माण कार्यों ने इस समस्या और गंभीर हो गई है. प्रशासन ने यात्रियों और स्थानीय निवासियों से अपील की है कि वे बारिश के दौरान पहाड़ी क्षेत्रों में यात्रा करने से बचें और मौसम विभाग की चेतावनियों का पालन करें.