PM Message To Trump: 79वें स्वतंत्रता दिवस पर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को एक कड़ा संदेश दिया है. पीएम मोदी ने कहा है कि भारत अपने किसानों के हितों से कभी समझौता नहीं करेगा. साथ ही कहा कि आजादी के बाद सभी को खाना उपलब्ध कराना एक बड़ी चुनौती थी, लेकिन देश के किसानों से इसे संभव बनाया है. पीएम ने कहा, “भारत के किसान, मछुआरे, पशुपालक से जुड़ें, किसी भी हितकारी नीति के आगे मोदी दीवार बनके खड़ा है.”
इस बयान को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को दिए गए एक जवाब के तौर पर देखा जा रहा है. बता दें कि भारत पर अमेरिकी कृषि और डेयरी प्रोडक्ट्स को बेचने का दवाब बनाया जा रहा है. हालांकि, भारत ने अपने किसानों की रक्षा के लिए ऐसा करने से इनकार कर दिया. इस वजह से, भारत और अमेरिका के बीच व्यापार समझौता आगे नहीं बढ़ पाया है.
#WATCH | Delhi: Prime Minister Narendra Modi says, "Bharat ke kisan, machuware, pashupalak se judi kisi bhi ahitkaari neeti ke aage Modi deewar banke khada hai..."
"Modi is standing like a wall in front of any policy against the interest of our farmers, fishermen, cattle… pic.twitter.com/vHdRWR1hkP— ANI (@ANI) August 15, 2025Also Read
- Independence Day 2025: भारत के इतिहास में सबसे लंबा स्वतंत्रता दिवस भाषण, पीएम मोदी ने तोड़ा अपना ही रिकॉर्ड
- Nurse Dead: नर्सिंग होम की तीसरी मंजिल से लटका मिला नर्स का शव, पीड़िता के परिवार ने लगाए गंभीर आरोप
- 'भारत इलीगल इमिग्रेशन टॉलरेट नहीं करेगा' प्रधानमंत्री मोदी ने हाई पावर डेमोग्राफी मिशन का किया ऐलान
इसके जवाब में अमेरिका ने भारतीय वस्तुओं पर 25% टैरिफ लगाया और एक्स्ट्रा टैक्स की भी घोषणा कर दी. ऐसा इसलिए किया गया क्योंकि भारत अभी भी रूस से तेल खरीदना जारी रखता है. पीएम मोदी ने आत्मनिर्भर भारत के महत्व पर भी जोर दिया. उन्होंने कहा कि दूसरे देशों पर बहुत ज्यादा निर्भर रहना सही नहीं है और यह जोखिम भरा भी है. साथ ही घोषणा कर बताया कि भारत को खेती, तकनीक और ऊर्जा के क्षेत्र में अपनी ताकत खुद बनानी होगी.
इसके साथ ही पीएम मोदी ने 2025 के अंत तक भारत में बनाई गई कंप्यूटर चिप्स तैयार करने की भी बात कही। बता दें कि ये चिप्स इलेक्ट्रॉनिक्स के लिए जरूरी हैं और इन्हें भारत में बनाने से दूसरे देशों पर हमारी निर्भरता कम होगी.