मानसून के सक्रिय होने से उत्तराखंड के कई जिलों में भारी बारिश का दौर जारी है. नदियों और नालों के उफान के साथ-साथ सड़कें क्षतिग्रस्त हो रही हैं और जनजीवन प्रभावित हो रहा है. मौसम विभाग ने अगले दो दिनों के लिए कई जिलों में भारी से अत्यधिक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है, जिसके चलते कुछ जिलों में स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों में छुट्टी का ऐलान किया गया है.
मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून द्वारा भारी बारिश की चेतावनी के बाद देहरादून में लगातार तीसरे दिन 13 अगस्त को भी 1-12 तक के स्कूल बंद रहेंगे. वहीं चमोली, रुद्रप्रयाग और अल्मोड़ा जिलों के सभी सरकारी, गैर-सरकारी और निजी विद्यालयों (कक्षा 1 से 12) एवं आंगनबाड़ी केंद्रों में 13 और 14 अगस्त को अवकाश घोषित किया गया है. यह फैसला छात्र-छात्राओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लिया गया है. आदेश का पालन सुनिश्चित करने के लिए मुख्य शिक्षा अधिकारियों और जिला कार्यक्रम अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं.
बागेश्वर जिले में 13 अगस्त को सभी विद्यालयों और आंगनबाड़ी केंद्रों में एक दिन की छुट्टी घोषित की गई है. यह आदेश जिला प्रशासन द्वारा मौसम विभाग की चेतावनी को देखते हुए जारी किया गया है, ताकि खराब मौसम के दौरान बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके.
मौसम विज्ञान केंद्र, देहरादून के अनुसार भारी बारिश के पूर्वानुमान के दृष्टिगत चमोली जनपद के सभी विद्यालयों (कक्षा 1-12 तक) और आंगनबाड़ी केंद्रों में 13 और 14 अगस्त को अवकाश घोषित किया गया है।#Chamoli #Uttarakhand pic.twitter.com/ik0Nrdx7nk
— Uttarakhand DIPR (@DIPR_UK) August 12, 2025
मौसम विभाग ने 13 अगस्त को देहरादून, टिहरी, पौड़ी, हरिद्वार, उधम सिंह नगर, नैनीताल और बागेश्वर जिलों के कुछ क्षेत्रों में भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना जताई है. इनमें से कुछ इलाकों में अत्यधिक भारी बारिश भी हो सकती है, जिसके लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है. उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, पिथौरागढ़ और अल्मोड़ा में ऑरेंज अलर्ट जारी करते हुए गर्जन के साथ बिजली गिरने की चेतावनी दी गई है.
मौसम विज्ञान केंद्र, देहरादून की ओर से जारी भारी बारिश के पूर्वानुमान के दृष्टिगत अल्मोड़ा जनपद के सभी (कक्षा 1 से 12वीं तक) विद्यालयों और आंगनबाड़ी केंद्रों में 13 और 14 अगस्त को अवकाश घोषित किया गया है।#Almora #Uttarakhand pic.twitter.com/vTAm2U4YHk
— Uttarakhand DIPR (@DIPR_UK) August 12, 2025
14 अगस्त को भी कई जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना है. देहरादून, टिहरी, पौड़ी, हरिद्वार, उधम सिंह नगर, नैनीताल और बागेश्वर में रेड अलर्ट रहेगा, जबकि उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, पिथौरागढ़, चंपावत और अल्मोड़ा में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. इस दौरान पहाड़ी और मैदानी दोनों क्षेत्रों में आकाशीय बिजली और तेज बौछारों का खतरा बना रहेगा.
मौसम विज्ञान केंद्र, देहरादून की ओर से जारी भारी बारिश के पूर्वानुमान के दृष्टिगत अल्मोड़ा जनपद के सभी (कक्षा 1 से 12वीं तक) विद्यालयों और आंगनबाड़ी केंद्रों में 13 और 14 अगस्त को अवकाश घोषित किया गया है।#Almora #Uttarakhand pic.twitter.com/vTAm2U4YHk
— Uttarakhand DIPR (@DIPR_UK) August 12, 2025