menu-icon
India Daily

मर्सिडीज कार से करता था ड्रग्स सप्लाई, स्कूल-कॉलेजों के बच्चों को बनाता था शिकार; पुलिस ने जब्त किए ये खतरनाक ड्रग्स

उत्तर प्रदेश पुलिस ने एक बड़े ड्रग स्मगलर को गिरफ्तार किया है, जो नोएडा में महंगी Mercedes कार का इस्तेमाल करके नशे की सप्लाई करता था. पुलिस ने आरोपी के पास से लगभग 4 लाख रुपये की कीमत का विदेशी ड्रग 'OG' और स्थानीय गांजा बरामद किया है.

auth-image
Edited By: Princy Sharma
Man supplying drugs to Noida students
Courtesy: Pinterest

Man supplying drugs to Noida students: उत्तर प्रदेश पुलिस ने एक बड़े ड्रग स्मगलर को गिरफ्तार किया है, जो नोएडा में महंगी Mercedes कार का इस्तेमाल करके नशे की सप्लाई करता था. पुलिस ने आरोपी के पास से लगभग 4 लाख रुपये की कीमत का विदेशी ड्रग 'OG' और स्थानीय गांजा बरामद किया है.

नोएडा के डिप्टी कमिश्नर ऑफ पुलिस (DCP) यमुनाप्रसाद के अनुसार, सेक्टर-126 पुलिस ने इस ट्रैफिक्कर को गिरफ्तार किया है, जो स्कूलों, कॉलेजों और मॉल इलाकों में नशा सप्लाई करता था. आरोपी की पहचान हरिशिकेश दानेदार के रूप में हुई है, जो मूल रूप से केरल का रहने वाला है और फिलहाल नोएडा के JP Cosmos सोसाइटी में रह रहा था.

छात्रों को करता था नशा सप्लाई 

हरिशिकेश सोशल मीडिया के जरिए छात्रों से जुड़ता था और उनकी मांग के अनुसार नशा सप्लाई करता था. आरोपी अपने आप को एक एलाइट क्लास व्यक्ति के तौर पर पेश करने के लिए Mercedes कार का इस्तेमाल करता था, ताकि किसी को शक न हो.

500 ग्राम OG ड्रग्स बरामद 

पुलिस ने आरोपित के पास से 6.8 किलोग्राम गांजा और 500 ग्राम OG ड्रग्स बरामद किए, जिनकी कुल कीमत लगभग 4 लाख रुपये बताई जा रही है. OG ड्रग्स अंतर्राष्ट्रीय बाजार में करीब 6 लाख रुपये प्रति किलो बिकता है. आरोपी दिल्ली से OG खरीदता था और नोएडा में सप्लाई करता था.

Mercedes कार की जब्त

पुलिस की एक टीम ने सेक्टर-127 के असगरपुर T-पॉइंट के पास चेकिंग के दौरान हरिशिकेश को गिरफ्तार किया. उसकी Mercedes कार भी पुलिस ने जब्त कर ली है, जो वह नशे की सप्लाई करने के लिए इस्तेमाल करता था. पुलिस इस मामले में आगे की जांच कर रही है और यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इस नेटवर्क में और कौन लोग शामिल हो सकते हैं.