Colombia Retracts Statement On Pak Deaths: कोलंबिया ने भारत के ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान में हुई मौतों पर शोक व्यक्त किया था. लेकिन अब कोलंबिया ने यह बयान वापस ले लिया है. कोलंबिया का यह यूटर्न तब आया जब कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने इस बयान पर कड़ी असहमति जताई. बता दें कि थरूर 5 देशों के बहुदलीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कर रहे थे. इस दिग्गज ने शुक्रवार को इस मामले की तरफ इशारा करते हुए कहा कि आतंकवादियों और अपने देश की रक्षा करने वालों के बीच कोई नैतिक समानता नहीं है.
थरूर ने बताया कि उपमंत्री ने बहुत ही विनम्रता से बताया कि उन्होंने वो बयान वापस ले लिया है जिस पर हमने चिंता व्यक्त की थी. साथ ही वो इस मामले पर हमारी स्थिति को पूरी तरह समझते हैं जिसे हम काफी महत्व देते हैं. इस दौरान थरूर के साथ कोलंबिया की उप विदेश मंत्री रोजा योलांडा विलाविसेन्सियो भी मौजूद थीं.
Began today with an excellent meeting with the Vice Minister of Foreign Affairs of Colombia, Rosa Yolanda Villavicencio, and her senior colleagues dealing with the Asia-Pacific. I expressed India’s view of recent events and voiced disappointment at Colombia’s statement on 8 May… pic.twitter.com/OdRoUIguJl
— Shashi Tharoor (@ShashiTharoor) May 30, 2025
विलाविसेनियो ने कहा, “आज उन्हें एक क्लैरिफिकेशन मिला है और कश्मीर में जो हुआ उसकी पूरी जानकारी मिली जिससे ओपन बातचीत जारी रखने में मदद मिलेगी." कोलंबिया द्वारा आधिकारिक तौर पर अपना पिछला बयान वापस लेने के बाद, शशि थरूर ने मीडिया से बात की और अपने विचार को दोहराया कि आतंकवादियों और निर्दोष लोगों के बीच कोई तुलना नहीं की जा सकती.
उन्होंने कहा कि भारत केवल इस बात से निराश है कि कोलंबिया के पिछले बयान में इस जरूरी बात को पहचानने में विफल रहा. थरूर ने कहा, "हमें यह सुनकर खुशी हुई कि कोलंबिया ने वह बयान वापस ले लिया है. हम यह भी सराहना करते हैं कि आप, कोलंबियाई लोगों के प्रतिनिधि के रूप में, भारत की संप्रभुता, दुनिया में शांति और भारतीय उपमहाद्वीप में शांति का समर्थन करते हैं. हमें खुशी है कि हमारी बातचीत जारी रहेगी और हमारे देशों के बीच संबंध मजबूत होंगे."