menu-icon
India Daily

कोलंबिया का यू-टर्न, शशि थरूर की निराशा के बाद बयान लिया वापस

Colombia Retracts Statement On Pak Deaths: शशि थरूर द्वारा निराशा व्यक्त करने के बाद, कोलंबिया ने ऑपरेशन सिंदूर में पाकिस्तानी मौतों की निंदा करने वाला बयान वापस लिया.

auth-image
Edited By: Shilpa Srivastava
Colombia Retracts Statement On Pak Deaths

Colombia Retracts Statement On Pak Deaths: कोलंबिया ने भारत के ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान में हुई मौतों पर शोक व्यक्त किया था. लेकिन अब कोलंबिया ने यह बयान वापस ले लिया है. कोलंबिया का यह यूटर्न तब आया जब कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने इस बयान पर कड़ी असहमति जताई. बता दें कि थरूर 5 देशों के बहुदलीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कर रहे थे. इस दिग्गज ने शुक्रवार को इस मामले की तरफ इशारा करते हुए कहा कि आतंकवादियों और अपने देश की रक्षा करने वालों के बीच कोई नैतिक समानता नहीं है.

थरूर ने बताया कि उपमंत्री ने बहुत ही विनम्रता से बताया कि उन्होंने वो बयान वापस ले लिया है जिस पर हमने चिंता व्यक्त की थी. साथ ही वो इस मामले पर हमारी स्थिति को पूरी तरह समझते हैं जिसे हम काफी महत्व देते हैं. इस दौरान थरूर के साथ कोलंबिया की उप विदेश मंत्री रोजा योलांडा विलाविसेन्सियो भी मौजूद थीं.

पूरी स्थिति पर मिला क्लैरिफिकेशन: विलाविसेनियो

विलाविसेनियो ने कहा, “आज उन्हें एक क्लैरिफिकेशन मिला है और कश्मीर में जो हुआ उसकी पूरी जानकारी मिली जिससे ओपन बातचीत जारी रखने में मदद मिलेगी." कोलंबिया द्वारा आधिकारिक तौर पर अपना पिछला बयान वापस लेने के बाद, शशि थरूर ने मीडिया से बात की और अपने विचार को दोहराया कि आतंकवादियों और निर्दोष लोगों के बीच कोई तुलना नहीं की जा सकती. 

उन्होंने कहा कि भारत केवल इस बात से निराश है कि कोलंबिया के पिछले बयान में इस जरूरी बात को पहचानने में विफल रहा. थरूर ने कहा, "हमें यह सुनकर खुशी हुई कि कोलंबिया ने वह बयान वापस ले लिया है. हम यह भी सराहना करते हैं कि आप, कोलंबियाई लोगों के प्रतिनिधि के रूप में, भारत की संप्रभुता, दुनिया में शांति और भारतीय उपमहाद्वीप में शांति का समर्थन करते हैं. हमें खुशी है कि हमारी बातचीत जारी रहेगी और हमारे देशों के बीच संबंध मजबूत होंगे."