menu-icon
India Daily

Raja Raghuvanshi Murder Case: सोनम के मददगार सिलोम और बल्लू गिरफ्तार, कोर्ट ने 7 दिन की रिमांड पर भेजा शिलांग

Raja Raghuvanshi Murder Case: इंदौर के कारोबारी राजा रघुवंशी हत्याकांड में शिलांग पुलिस ने प्रॉपर्टी डीलर सिलोम जेम्स और उसके गार्ड बल्लू को गिरफ्तार किया. दोनों ने पैसे और पिस्टल वाला बैग छिपाया और जलाया था, अब उन्हें 7 दिन की रिमांड पर ले जाया गया है.

auth-image
Edited By: Anvi Shukla
Raja Raghuvanshi Murder Case
Courtesy: social media

Raja Raghuvanshi Murder Case: शिलांग पुलिस ने राजा रघुवंशी हत्याकांड में इंदौर के प्रॉपर्टी डीलर सिलोम जेम्स और उसके गार्ड बलवीर उर्फ बल्लू को गिरफ्तार किया है. दोनों पर आरोप है कि इन्होंने सोनम को हत्या के बाद शरण दी और उसके छोड़े बैग को छिपाकर जलाया, जिसमें 5 लाख रुपए और एक पिस्टल थी.

शिलांग पुलिस को जांच के दौरान एक CCTV फुटेज मिला जिसमें सोनम के जाने के बाद सिलोम बैग को लेते हुए दिखाई दिया. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर सिलोम जेम्स को गिरफ्तार किया गया. पूछताछ में सिलोम ने स्वीकार किया कि उसने बैग में रखे पैसे और पिस्टल अपने पास रखे थे और बैग को अपने गार्ड बल्लू को दे दिया था.

बल्लू ने जलाया बैग, पुलिस को नहीं मिले साक्ष्य

सिलोम की निशानदेही पर बल्लू को अशोकनगर से गिरफ्तार किया गया और इंदौर लाकर आमने-सामने बैठाकर पूछताछ की गई. बल्लू ने बताया, 'बैग को मैंने निपानिया के खुले मैदान में जलाकर फेंक दिया था.' एफएसएल टीम के साथ पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन बैग से जुड़ा कोई पुख्ता सबूत नहीं मिला.

शिलांग पुलिस को सौंपे गए आरोपी

इंदौर जिला कोर्ट में माननीय न्यायाधीश मोहित रघुवंशी की अदालत में आरोपियों को पेश किया गया. कोर्ट में सीसीटीवी फुटेज का अवलोकन करने के बाद दोनों आरोपियों को सात दिन की ट्रांजिट रिमांड पर शिलांग पुलिस को सौंप दिया गया है.

सोनम और चार अन्य पहले ही गिरफ्तार

बता दें कि रघुवंशी और सोनम की शादी 11 मई को हुई थी. 23 मई को मेघालय में वह रहस्यमय रूप से लापता हो गए और 2 जून को उनका शव मिला. सोनम ने बाद में गाजीपुर पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया. अब तक इस केस में सोनम, उसके प्रेमी राज कुशवाह और तीन अन्य को गिरफ्तार किया जा चुका है.