केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने अमेरिका और डोनाल्ड ट्रंप पर परोक्ष रूप से तीखा हमला बोला. उन्होंने कहा कि वैश्विक स्तर पर कुछ देश इसलिए दादागिरी कर रहे हैं क्योंकि वे आर्थिक रूप से मजबूत हैं और उनके पास तकनीकी रूप से बढ़त है. गडकरी ने ये बयान ऐसे समय में दिया है जब अमेरिका ने भारत पर 50 प्रतिशत टैरिफ लगाया है.
शनिवार को नागपुर के विश्वेश्वरैया राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (VNIT) में बोलते हुए गडकरी ने भारत से आत्मनिर्भर बनने के लिए अपना निर्यात बढ़ाने, आयात घटाने और विज्ञान और तकनीक का उपयोग करने का आग्रह किया.
भारत किसी को नहीं धमकाएगा
गडकरी ने कहा कि जो देश दादागिरी कर रहे हैं वो ऐसा इसलिए कर रहे हैं क्योंकि वो आर्थिक रूप से संपन्न हैं और उनके पास तकनीकी है. अगर हमारे पास बेहतर तकनीक और संसाधन आ जाए तो हम किसी को नहीं धमकाएंगे क्योंकि हमारी संस्कृति हमें सिखाती है कि विश्व का कल्याण सर्वोपरि है.
📍𝐍𝐚𝐠𝐩𝐮𝐫 | Addressing students felicitation program organised by Akash Institute https://t.co/6rQC2L0c7d
— Nitin Gadkari (@nitin_gadkari) August 10, 2025
भारत को वैश्विक शक्ति बनने से कोई नहीं रोक सकता- राजनाथ
इससे पहले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी अमेरिका के कदमों की आलोचना की थी. उन्होंने कहा था कि कुछ शक्तियां भारत के तेजी से विकास करने से असहज हैं. अमेरिका को सबका बॉस करार देते हुए उन्होंने कहा कई कोशिश कर रहे हैं कि भारत में बने उत्पाद इतने महंगे हो जाएं कि दुनिया उन्हें खरीदना बंद कर दे, लेकिन कोई भी शक्ति भारत को वैश्विक शक्ति बनने से नहीं रोक सकती.