menu-icon
India Daily

दिनदहाड़े घर में घुसकर पति को मारी गोली, पत्नी समेत दोनों बेटियों का किया अपहरण, MP में सामने आया सनसनीखेज मामला

घटना सुमेदी गांव की बतायी जा रही है. एक दर्जन से अधिक हथियारबंद हमलावर एक एसयूवी और मोटरसाइकिलों पर सवार होकर आए थे.

auth-image
Edited By: Sagar Bhardwaj
in Madhya Pradesh armed assailants barged into a house in broad daylight shot husband and kidnapped

मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में शनिवार को हथियारबंद हमलावरों ने एक घर में घुसकर एक व्यक्ति पर गोली चलाई और उसकी पत्नी व दो बेटियों का अपहरण कर लिया. पुलिस ने इस चौंकाने वाली घटना की पुष्टि की है. उप-विभागीय पुलिस अधिकारी नवीन दुबे ने बताया कि यह घटना शनिवार दोपहर 12:30 बजे सुमेदी गांव में हुई. पुलिस के अनुसार, एक दर्जन से अधिक लोग एक एसयूवी और कई मोटरसाइकिलों पर सवार होकर आए. वे “पिस्तौल, लाठी और डंडों से लैस” थे और हरिराम पाल के घर में घुस गए. हमलावरों ने परिवार के सदस्यों को पीटा और घर के अंदर अंधाधुंध गोलीबारी की.

पत्नी, दो बेटियों का किया अपहरण

हमलावरों ने हरिराम की पत्नी और उनकी सात व पांच वर्ष की दो बेटियों को बंदूक की नोक पर वाहन में खींचकर अपहरण कर लिया. इस दौरान आसपास के लोग भयभीत होकर तमाशबीन बने रहे. हरिराम पर गोली चलाई गई, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए. उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है.

मुख्य आरोपी और जांच

पुलिस ने मुख्य आरोपी के रूप में उसी गांव के संजय सिंह राजपूत की पहचान की है, जिसने कथित तौर पर 10 से 15 हमलावरों का नेतृत्व किया. प्रारंभिक जांच में हमले का कारण निजी दुश्मनी बताया जा रहा है, हालांकि पुलिस पूरे मामले की गहराई से जांच कर रही है. अब तक पांच संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया है, और नौ व्यक्तियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की 11 धाराओं, जिसमें हत्या का प्रयास और अपहरण शामिल हैं, के तहत मामला दर्ज किया गया है.

पुलिस की कार्रवाई

पुलिस अधीक्षक अगम जैन ने शेष आरोपियों का पता लगाने के लिए पांच विशेष टीमें गठित की हैं. पुलिस ने तेजी से कार्रवाई शुरू कर दी है और जल्द ही बाकी हमलावरों को पकड़ने का दावा किया है.