Indore Crime News: मध्य प्रदेश के इंदौर शहर से चौंका देने वाली खबर सामने आई है जहां सड़क पर तंबाकू थूकने पर बवाल मच गया था. दरअसल शख्स के सड़क पर तंबाकू चबाते हुए थूकने पर ढाबे के मालिक ने आपत्ति जताई थी. जिसके कारण शख्स गुस्सा हो गया और चाकू मारकर हत्या कर दी गई.
इस मामले में पुलिस ने सोमवार को तीन लोगों को अरेस्ट किया है. अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त अमरेंद्र सिंह ने मामले को जानकारी देते हुए बताया कि शहर में एक ढाबा चलाने वाले लेखराज (25) की रविवार देर रात विजय नगर इलाके में हत्या कर दी गई और हमलावर मौके से फरार हो गए.
उन्होंने बताया कि पुलिस ने जांच के दौरान मिली जानकारी के आधार पर आरोपियों राज अहिरवार (19), पवन रजक (20) और जगदीश सिसोदिया (33) को गिरफ्तार कर लिया.
अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त अमरेंद्र सिंह आगे कहा, 'आरोपियों में से एक मोटरसाइकिल पर जा रहा था, तभी उसने सड़क पर गुटखा थूक दिया. लेखराज ढाबा बंद करने के बाद अपने दो दोस्तों के साथ वहां से गुजर रहा था. पीड़ित ने इसका विरोध किया और दोनों पक्षों में बहस हो गई.'
पुलिस का कहना है कि आरोपियों ने लेखराज पर चाकू से हमला किया और उसकी मौत हो गई. अधिकारी ने बताया कि अपराध में प्रयुक्त मोटरसाइकिल और चाकू बरामद कर लिया गया है तथा विस्तृत जांच जारी है.