menu-icon
India Daily

Meghalaya Murder Case: हनीमून मर्डर में न CCTV, न प्रत्यक्षदर्शी; इन चीजों से होगा सोनम-राज का पर्दाफाश

Meghalaya Murder Case: मेघालय में हनीमून मर्डर केस में पुलिस ने सोनम और राज के खिलाफ पुख्ता सबूत जुटाए हैं. DNA, कॉल डिटेल, GPS और हथियार बरामदगी से हत्या की घटना को जोड़ने वाले साक्ष्य मिले हैं. आरोपियों की रिमांड जांच में कई अहम बातें उजागर हुई हैं.

auth-image
Edited By: Anvi Shukla
Meghalaya Murder Case
Courtesy: social media

Meghalaya Murder Case: मेघालय पुलिस ने सोनम और राज की दस दिन की रिमांड के दौरान दोनों से अलग-अलग पूछताछ की और उनके कथित बयान दर्ज किए. सोनम ने स्वीकार किया कि 'राज ही इस मर्डर का मास्टरमाइंड है, जिसने शादी से 11 दिन पहले योजना बनाई.' विशाल, आकाश व आनंद ने भी गवाहियों में उसी बात की पुष्टि की.

हत्या में उपयोग हुए दो दाव (लकड़ी काटने वाले हथियार) पुलिस ने बरामद किए. पहला दाव शव के पास मिला, दूसरा 16 जून को जंगल से मिला. दुकान मालिक के बयान से यह प्रमाणित हुआ कि 'विशाल और आकाश ने इन्हीं दाव को खरीदा था.' फॉरेंसिक जांच में हथियारों पर लगे खून का मिलान मृतक राजा के रक्त से भी हुआ.

संगठनिक पुनरावृत्ति का वीडियो रिकॉर्ड

17 जून को पुलिस ने आरोपियों के साथ हत्या स्थल पर रीक्रिएशन कराया. वीडियो में विशाल बताते हैं, 'मैं राज के दाहिने और आकाश बाएं था. सोनम ने इशारा किया, फिर मैंने दोनों हाथों से दाव पकड़ा' – इसके बाद आकाश ने तीसरा वार किया. पुलिस ने राजा के वजन का पुतला बनाकर शव उठाने और खाई में फेंकने तक की प्रक्रिया रिकॉर्ड की.

GPS ट्रैकर से बनी घटना की टाइमलाइन

हत्या स्थल व आसपास पार्क की गई तीन स्कूटी में GPS ट्रैकर इंस्टॉल था. पुलिस ने पाया कि 'जहाँ सोनम–राज गुजरे, वहीं विशाल और आनंद की स्कूटी भी पहुंची. तीनों स्कूटियों ने 18 मिनट में पूरा मर्डर अंजाम देकर वहां से प्रस्थान किया.'

कॉल डिटेल में उभर रहे काले सच

23 मई को एक्टिव मोबाइल डेटा पर विश्लेषण से MP के संदिग्ध नंबरों की पहचान हुई. कॉल डिटेल में सोनम और राज की 1 मार्च से 8 अप्रैल तक 234 कॉलें दर्ज हैं. पुलिस ने सोनम के मोबाइल चैट्स में भी 'शादी से पहले मर्डर प्लान' की पुष्टि की.

फॉरेंसिक में जैकेट का खून

हत्या स्थल से मिली आकाश की शर्ट के साथ सोनम की जैकेट की भी जांच हुई. जैकेट पर मृतक का खून मिला, जो फॉरेंसिक एक्सपर्ट हर्ष शर्मा के अनुसार 'कोर्ट में बड़ा सबूत' होगा. सोनम ने केवल एक मोबाइल सौंपा. राजा के चार में से दो और सोनम का एक मोबाइल अभी भी गायब है. पुलिस का मानना है कि इन Geräten में अंतर्देशीय कॉल रिकॉर्ड और प्लान के और सुराग छिपे हैं.