menu-icon
India Daily

सोनम का प्रेमी राज ही लेकर आया था राजा के लिए कफन, मेघालय हत्याकांड में सीसीटीवी फुटेज ने खोली साजिश की नई परत

मेघालय में हुए सनसनीखेज राजा रघुवंशी हत्याकांड में एक चौंकाने वाला सीसीटीवी फुटेज सामने आया है इस वीडियो ने मामले की साजिश को और गहरा कर दिया है.

auth-image
Edited By: Garima Singh
Raja Raghuvanshi murder case
Courtesy: x

Raja Raghuvanshi murder case: मेघालय में हुए सनसनीखेज राजा रघुवंशी हत्याकांड में एक चौंकाने वाला सीसीटीवी फुटेज सामने आया है इस वीडियो ने मामले की साजिश को और गहरा कर दिया है. इस फुटेज ने मुख्य आरोपियों सोनम और राज कुशवाहा के काले इरादों को उजागर किया है, जिससे पुलिस की जांच को नई दिशा मिली है. 

ये सीसीटीवी फुटेज 4 जून का है, जब राजा रघुवंशी का शव शिलांग से इंदौर लाया गया था. उस दिन अंतिम संस्कार के दौरान राज कुशवाहा, सोनम के पिता देवी सिंह के साथ राजा के घर पहुंचा. वीडियो में साफ दिख रहा है कि राज के हाथ में कफन था, जिसे उसने राजा के परिजनों को सौंपा। लेकिन इसके बाद का वीडियो हैरान करने वाला है. कफन सौंपने के तुरंत बाद राज को एक फोन कॉल आता है, और वह भीड़ से अलग होकर किसी से बात करने लगता है. पुलिस को शक है कि यह कॉल सोनम का था, जो उस समय इंदौर में छिपी हुई थी और अंतिम संस्कार की हर गतिविधि पर नजर रख रही थी. “यह फुटेज मामले की साजिश को समझने में महत्वपूर्ण है.

राज कुशवाहा का दोहरा चेहरा

फुटेज में एक और चौंकाने वाला पहलू यह है कि राज कुशवाहा, राजा और सोनम दोनों के पिता को सांत्वना देता नजर आ रहा है. लेकिन अब पुलिस का मानना है कि वह उस समय सोनम को पल-पल की जानकारी दे रहा था. इस दोगले व्यवहार ने राज की संलिप्तता पर गंभीर सवाल खड़े किए हैं. पुलिस अब सोनम और राज के बीच कॉल डिटेल्स, उनके संपर्क और इंदौर में सोनम की मौजूदगी की जांच तेज कर चुकी है. 

कानूनी कार्रवाई और पूछताछ

इस मामले में शुक्रवार को एक महत्वपूर्ण कानूनी कदम उठाया गया. सभी आरोपियों को सीजेएम कोर्ट में पेश किया गया, जहां मुख्य आरोपी राज कुशवाहा और सोनम को दो दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा गया. अन्य सह-आरोपियों की न्यायिक हिरासत को 13 दिन के लिए बढ़ा दिया गया. पुलिस अब राज और सोनम से पूछताछ कर रही है, ताकि हत्या की साजिश के सभी पहलू सामने आएं.