menu-icon
India Daily

कर्नाटक कांग्रेस पार्टी में घमासान! राहुल गांधी के 'वोट चोरी' बयान पर नेताओं में खुली बगावत

कर्नाटक की सत्ताधारी कांग्रेस में एक बार फिर दरारें साफ दिखने लगी हैं. वजह है पूर्व सांसद और पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का हालिया बयान, जिसमें उन्होंने 2024 लोकसभा चुनाव में वोट चोरी और चुनाव आयोग की पक्षपातपूर्ण भूमिका का आरोप लगाया था.

auth-image
Edited By: Princy Sharma
Karnataka News
Courtesy: Social Media

Karnataka News: कर्नाटक की सत्ताधारी कांग्रेस में एक बार फिर दरारें साफ दिखने लगी हैं. वजह है पूर्व सांसद और पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का हालिया बयान, जिसमें उन्होंने 2024 लोकसभा चुनाव में वोट चोरी और चुनाव आयोग की पक्षपातपूर्ण भूमिका का आरोप लगाया था. लेकिन पार्टी के ही वरिष्ठ नेता और सहकारिता मंत्री के.एन. राजन्ना, जो मुख्यमंत्री सिद्धारमैया के करीबी माने जाते हैं,  उन्होंने राहुल के इस बयान पर ही सवाल खड़े कर दिए.

के. एन. राजन्ना ने साफ कहा कि जब मतदाता सूची में गड़बड़ी हो रही थी, तब कर्नाटक में कांग्रेस की ही सरकार थी. उन्होंने कहा, 'मतदाता सूची का संशोधन हमारी सरकार के वक्त हुआ, तब हमने ध्यान क्यों नहीं दिया? चुनाव आयोग ने ड्राफ्ट मतदाता सूची जारी करते समय आपत्तियां दर्ज कराने का मौका दिया था. खासकर महादेवपुरा में धांधली के कई मामले थे, लेकिन उस समय हमने चुप्पी साध ली, अब चुनाव हारने के बाद बातें कर रहे हैं.'  

डिप्टी सीएम हुए नाराज

राजन्ना के इस बयान ने डिप्टी सीएम डी.के. शिवकुमार के खेमे को नाराज कर दिया. शिवकुमार के समर्थकों का आरोप है कि ऐसे बयान पार्टी के हित के खिलाफ हैं और इससे बीजेपी को फायदा होगा. वे इसे पार्टी हाईकमान तक ले जाने की चेतावनी दे चुके हैं. कुनिगल के कांग्रेस विधायक एच.डी. रंगनाथ ने कहा, 'जब सरकार खुद ‘वोट चोरी’ के मामले की जांच करवा रही है और एडवोकेट जनरल से रिपोर्ट मांगी है, तब जांच से पहले ही अपनी पार्टी और सरकार के खिलाफ बोलना माफी के काबिल नहीं है.'

इधर, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री के.एच. मुनियप्पा ने भी पार्टी मंच पर चेतावनी दी कि बीजेपी गांव-गांव में अपनी पकड़ मजबूत कर रही है और कांग्रेस ज़िला व तालुक पंचायत चुनावों की तैयारी में कमजोर पड़ रही है.

राहुल गांधी पर कसा तंज

इस बीच, बीजेपी नेता और पूर्व महादेवपुरा विधायक अरविंद लिम्बावली ने मौके का फायदा उठाते हुए राहुल गांधी पर तंज कसा. उन्होंने कहा, 'अब तो राहुल की आंखें खुल जानी चाहिए, क्योंकि उनकी ही पार्टी के नेता हमारी बात दोहरा रहे हैं.' लिम्बावली ने दावा किया कि वह जल्द ही इस मुद्दे पर नई दिल्ली में पावरपॉइंट प्रेजेंटेशन देंगे.

दिलचस्प बात यह है कि जब बीजेपी नेता मतदाता सूची की गड़बड़ी पर बात कर रहे थे, तो उन्होंने डी.के. शिवकुमार की कनकपुरा सीट का नाम नहीं लिया, बल्कि सीएम सिद्धारमैया की वरुणा सीट और उनके समर्थकों के कब्जे वाली कई सीटों — जैसे चामराजपेट, गंधीनगर, सांडूर और बीटीएम लेआउट — का जिक्र किया.

कुल मिलाकर, कर्नाटक कांग्रेस में यह विवाद केवल ‘वोट चोरी’ तक सीमित नहीं है, बल्कि सिद्धारमैया और शिवकुमार गुट के बीच सीएम पद को लेकर चल रही अंदरूनी जंग का भी हिस्सा माना जा रहा है.