menu-icon
India Daily

रॉल्स रॉयस, फेरारी, बुकाटी से चलने वाले अरबपति व्यापारी सीजे रॉय ने खुद की कनपटी पर मारी गोली, आखिर क्यों की आत्महत्या?

डॉ. रॉय चिरियानकंदथ जोसफ, आम तौर पर सीजे रॉय के तौर पर जाने जाते थे. वह कॉन्फिडेंट ग्रुप के मालिक थे जो कि एक रियल एस्टेट, हॉस्पिटैलिटी और एंटरटेनमेंट कंपनी है.

Sagar
Edited By: Sagar Bhardwaj
रॉल्स रॉयस, फेरारी, बुकाटी से चलने वाले अरबपति व्यापारी सीजे रॉय ने खुद की कनपटी पर मारी गोली, आखिर क्यों की आत्महत्या?
Courtesy: @nabilajamal_

अरबपति और कॉन्फिडेंट ग्रुप के मालिक सीजे रॉय ने शुक्रवार को कथित तौर पर अपनी रिवॉल्वर से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली. यह घटना रिचमंड सर्कल के पास लैंगफोर्ड रोड पर घटी. गंभीर रूप से घायल रॉय को तुरंत स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया.

बताया जा रहा है कि आयकर विभाग के अधिकारियों ने उसी दिन कॉन्फिडेंट ग्रुप से जुड़े कार्यालयों पर छापेमारी की थी. पुलिस सूत्रों के मुताबिक रॉय ने आईटी छापेमारी से संबंधित डर और तनाव के कारण यह खतरनाक कदम उठाया.

रॉय ने क्यों की आत्महत्या

हालांकि रॉय के आत्महत्या करने की वास्तविक वजह अभी तक सामने नहीं आ सकी है. पुलिस उनकी आत्महत्या को लेकर अभी तक किसी अंतिम नतीजे पर नहीं पहुंची है और मामले की जांच जारी है. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और पूरे क्षेत्र को घेर लिया. रॉय गंभीर स्थिति में मिले जिसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया. शुरुआत में डॉक्टरों ने कहा था कि उनकी चोटें गंभीर हैं और उन्हें गहन चिकित्सा निगरानी में रखा गया.

कौन थे सीजे रॉय

डॉ. रॉय चिरियानकंदथ जोसफ, आम तौर पर सीजे रॉय के तौर पर जाने जाते थे. वह कॉन्फिडेंट ग्रुप के मालिक थे जो कि एक रियल एस्टेट, हॉस्पिटैलिटी  और एंटरटेनमेंट कंपनी है.

रॉय ने बेंगलुरु में अपना एक विशाल बिजनेस साम्राज्य खड़ा किया और अपने व्यापार को भारत के कई राज्यों तक फैलाया. कॉन्फिडेंट ग्रुप की दुबई और मिडिल ईस्ट में भी मजबूत उपस्थिति थी. सीजे 65 प्रोजेक्ट्स को बनाने के लिए जाने जाते थे और उन्होंने एक जीरो डेट (बिना कर्ज के व्यापार) बिजनेस मॉडल खड़ा किया था.

लग्जरी कारों का था शौक

रॉय को लग्जरी कारों का बहुत शौक था. रॉल्स रॉयस से लेकर फेरारी तक उनके पास एक से बड़कर एक महंगी कारों का कलेक्शन था. इसके अलावा वह समाज कल्याण गतिविधियों में भी हिस्सा लेते थे. बेंगलुरु के व्यापार समूह में रॉय का नाम प्रमुखता से लिया जाता था. उनकी आत्महत्या की खबर से ना केवल उनकी कंपनी के कर्मचारी और साथी सदमे में हैं बल्कि पूरे बेंगलुरु के बिजनेस समुदाय में शोक की लहर है.

जांच जारी 

पुलिस ने कहा कि वह मामले की गहराई से जांच कर रही है. प्रथम दृष्टया अधिकारी उनकी आत्महत्या को आईटी रेड से ही जोड़कर देख रहे हैं.