Baaghi 4 Teaser: टाइगर श्रॉफ की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'बागी 4' का टीजर रिलीज हो चुका है और यह फैंस के बीच तहलका मचा रहा है. इस बार टाइगर अपने किरदार रॉनी के साथ पहले से कहीं ज्यादा खतरनाक और गुस्सैल अंदाज में नजर आ रहे हैं. टीजर में एक्शन, खूनखराबा और बदले की आग साफ झलक रही है. सोशल मीडिया पर फैंस टीजर की तारीफ करते नहीं थक रहे है.
'बागी 4' का टीजर देख एनिमल का खून-खराबा भी लगेगा फीका
'बागी 4' के टीजर को देखने के बाद कोई इसे 'मास का बाप' बता रहा है, तो कोई टाइगर के करियर का कमबैक कह रहा है. इस फिल्म के टीजर को देखने के बाद दर्शक अंदाजा लगा रहे है कि ये टीजर लोगों को थिएटर तक खींचने का दम रखता है.
— taran adarsh (@taran_adarsh) August 11, 2025
संजय दत्त का दिखा खूंखार अवतार
टीजर में संजय दत्त का विलेन वाला लुक फैंस को चौंका रहा है. उनका किरदार इतना खतरनाक और डरावना है कि दर्शकों की सांसें थम गईं. संजय दत्त का यह अंदाज पहले कभी नहीं देखा गया, जिसमें वह बिना रुके दुश्मनों को तबाह करते नजर आ रहे हैं. टाइगर और संजय की टक्कर को फैंस 'दो शेरों की जंग' बता रहे हैं.
सोनम बाजवा और हरनाज संधू की एंट्री
इस बार 'बागी 4' में दो दमदार अभिनेत्रियां भी शामिल हैं. सोनम बाजवा और मिस यूनिवर्स 2021 हरनाज संधू ने टीजर में अपनी धमाकेदार मौजूदगी दर्ज की है. दोनों ही एक्ट्रेसेज एक्शन सीन में तलवारें चलाती और दुश्मनों का सफाया करती दिख रही हैं. हरनाज की यह बॉलीवुड डेब्यू फिल्म है और उनका बिंदास अंदाज फैंस को खूब पसंद आ रहा है. सोनम बाजवा भी अपने ग्लैमर और एक्शन से स्क्रीन पर आग लगा रही हैं.
फिल्म की कहानी और एक्शन का तड़का
टीजर की शुरुआत टाइगर की इमोशनल डायलॉग के साथ होती है, जो एक ट्रैजेडी की ओर इशारा करती है. इसके बाद शुरू होता है एक्शन का तूफान, जिसमें खून, तलवारें और गोलियां चलती हैं. फिल्म की कहानी और स्क्रीनप्ले साजिद नाडियाडवाला ने लिखा है, जबकि डायरेक्शन ए. हर्षा ने किया है. 'बागी 4' 5 सितंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.