Oppo K13 Turbo Pro and Oppo K13 Turbo Launch: ओप्पो के13 टर्बो और के13 टर्बो प्रो हैंडसेट भारत में लॉन्च हो गए हैं. ये हैंडसेट 80 वॉट का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आते हैं. साथ ही इनमें 7000 एमएएच की बैटरी दी गई है. इन स्मार्टफोन्स में एक्टिव कूलिंग के लिए इनबिल्ट फैन यूनिट और एयर डक्ट हैं. इनमें 50 मेगापिक्सल का ड्यूल रियर कैमरा और 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है. इस फोन की कीमत क्या है और फीचर्स क्य हैं, चलिए जानते हैं.
ओप्पो के13 टर्बो, ओप्पो के13 टर्बो प्रो की भारत में कीमत: भारत में ओप्पो के13 टर्बो की कीमत 8 जीबी और 128 जीबी के लिए 27,999 रुपये से शुरू होती है. वहीं, 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 29,999 रुपये है. यह फर्स्ट पर्पल, नाइट व्हाइट और मिडनाइट मेवरिक कलर में उपलब्ध है. इसे 18 अगस्त से सेल के लिए उपलब्ध होगा. ओप्पो के13 टर्बो प्रो की बात करें तो इसके 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज समेत 12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत क्रमशः 37,999 रुपये और 39,999 रुपये है. यह फोन 15 अगस्त से मिडनाइट मेवरिक, पर्पल फैंटम और सिल्वर नाइट कलर्स में उपलब्ध होगा.
ओप्पो के13 टर्बो सीरीज के स्मार्टफोन फ्लिपकार्ट, ओप्पो इंडिया ई-स्टोर और चुनिंदा ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स के जरिए खरीदने के लिए उपलब्ध होंगे. ग्राहक चुनिंदा बैंक कार्ड पर 3,000 रुपये की इंस्टैंट छूट दे रहा है. साथ ही 9 महीने तक की नो-कॉस्ट EMI का ऑप्शन भी दिया जा रहा है. ओप्पो ने एक्सटर्नल कूलिंग के लिए टर्बो बैक क्लिप भी लॉन्च किया है, जिसकी कीमत 3,999 रुपये है.
ओप्पो के13 टर्बो सीरीज के दोनों स्मार्टफोन में 6.80 इंच (1.5K 1280x2800 पिक्सल) AMOLED डिस्प्ले हैष इनमें 120Hz तक रिफ्रेश रेट, 240Hz तक टच सैंपलिंग रेट और 1600 निट्स तक ग्लोबल ब्राइटनेस लेवल है. ओप्पो के13 टर्बो का बेस वेरिएंट मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8450 चिपसेट के साथ आता है. वहीं, इसका प्रो वर्जन स्नैपड्रैगन 8s जेनरेशन 4 प्रोसेसर के साथ आता है. ये 12 जीबी तक रैम और 256 जीबी तक की स्टोरेज दी गई है. यह एंड्रॉइड 15 आधारित कलरओएस 15.0.2 के साथ आते हैं.
ओप्पो के13 टर्बो और के13 टर्बो प्रो में 50 मेगापिक्सल का मेन सेंसर और 2 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर है. वहीं, 16 मेगापिक्सल का फ्रंट सेंसर दिया गया है. टेम्प्रेचर कंट्रोल के लिए, दोनों हैंडसेट में इनबिल्ट फैन, एयर डक्ट और 7000 वर्ग मिमी का वेपर कूलिंग चैंबर दिया गया है. दोनों में ही 7000 एमएएच की बैटरी दी गई है, जो 80 वॉट वायर्ड फास्ट चार्जिंग और बाईपास चार्जिंग को सपोर्ट करती है.
ये 5G, 4G, वाई-फाई 7, ब्लूटूथ 5.4, GPS, NFC और USB टाइप-C कनेक्टिविटी को सपोर्ट करते हैं. ओप्पो के13 टर्बो सीरीज में IPX6, IPX8 और IPX9 वाटर रेसिस्टेंस रेटिंग के साथ आते हैं. बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन के लिए इन हैंडसेट में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है.