menu-icon
India Daily

कैब का इंतजार कर रही थी पॉपुलर कंटेट क्रिएटर, तभी सामने खड़े होकर मास्टरबेट करने लगा शख्स, मदद मांगने पर भी नहीं पहुंची पुलिस

पूनम ने कहा कि वह जानबूझकर ऐसा कर रहा था और मुझे असहज महसूस करा रहा था, मुझे घिन आ रही थी. उन्होंने पूछा कि सार्वजनिक स्थानों पर दिन में भी महिलाएं असुरक्षित क्यों हैं?

auth-image
Edited By: Sagar Bhardwaj
 man masturbates in front of model in Gurugram

एक मॉडल और कंटेंट क्रिएटर ने आरोप लगाया है कि गुरुग्राम में कैब का इंतजार करते वक्त उसका यौन उत्पीड़न किया गया. यह घटना पिछले शुक्रवार करीब 11 बजे की है जब महिला जयहपुर से लौट रही थी और कैब का इंतजार कर रही थी.

फोन में रिकॉर्ड की घटना

कंटेंट क्रिएटर पूनम (बदला हुआ नाम) ने बताया कि उन्होंने इस पूरी घटना को अपने फोन में रिकॉर्ड कर लिया और कथित तौर पर पुलिस और महिला हेल्पलाइन पर फोन कर मदद मांगी लेकिन किसी ने कोई जवाब नहीं दिया. पूनम ने इस पूरी घटना को सोशल मीडिया पर शेयर किया जिसके बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ FIR दर्ज की है.

मेरे सामने हस्तमैथुन करने लगा शख्स

पूनम ने बताया, '2 अगस्त को उन्हें राजीव चौक पर छोड़ा गया था जहां से उन्होंने कैब बुक की थी. कैब का इंतजार करते हुए उन्होंने देखा कि एक आदमी उनकी ओर आ रहा है. सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए वीडियो में सोनी ने कहा कि वह लगातार चक्कर लगा रहा था और मुझे घूरे जा रहा था. शुरुआत में मैंने उसे नजरअंदाज किया लेकिन फिर मैंने देखा कि उसकी पैंट की जिप खुली हुई थी. वह मुझे घूरता रहा और मेरे सामने हस्तमैथुन करने लगा.'

मुझे घिन आ रही थी

पूनम ने कहा कि वह जानबूझकर ऐसा कर रहा था और मुझे असहज महसूस करा रहा था, मुझे घिन आ रही थी. पीड़ित ने आगे कहा कि मैंने कैब ड्राइवर को फोन करने की कोशिश की लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ. जिसके बाद उन्होंने इस शख्स से बचने के लिए दूसरी कैब बुक कर ली.

तस्वीरों के साथ किया सोशल मीडिया पोस्ट

पूनम जैसे तैसे अपने घर पहुंची और फिर उन्होंने हस्तमैथुन करते हुए उस शख्स की तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दीं.

दिन में भी महिलाएं असुरक्षित क्यों हैं

उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा, 'मैं घिनौना, असुरक्षित और असहाय महसूस कर रही थी. दिन के समय में भी सार्वजनिक स्थानों पर महिलाएं असुरक्षित क्यों हैं? ऐसे विकृत लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए. महिलाओं के लिए सार्वजनिक स्थान सुरक्षितत होने चाहिए. '

पुलिस, महिला हेल्पलाइन किसी ने नहीं सुना

पूनम ने बताया कि उन्होंने पुलिस और महिला हेल्पलाइन से मदद मांगी लेकिन किसी ने नहीं सुना. आखिरकार जब उनकी पुलिस से बात हुई तो उन्हें कथित तौर पर FIR दर्ज कराने के लिए पुलिस स्टेशन आने को कहा गया. पूनम एक पॉपुलर डिजिटल कंटेंट क्रिएटर हैं जो जो ब्यूटी, स्किनकेयर और फैशन से जुड़ा कंटेंट पोस्ट करती हैं. इंस्टाग्राम पर उनके करीब 40 हजार फॉलोअर हैं.