Raksha Bandhan 2025: हरियाणा में नायब सिंह सैनी सरकार ने रक्षाबंधन के दिन महिलाओं को एक खास तोहफा दिया है. 9 अगस्त को रक्षाबंधन के मौके पर महिलाएं हरियाणा रोडवेज की सरकारी बसों में मुफ्त यात्रा कर सकेंगी. यह सुविधा 8 अगस्त को भी उपलब्ध रहेगी. 15 साल तक के बच्चे भी उनके साथ मुफ्त यात्रा कर सकेंगे. हरियाणा में सरकार 2014 से हर साल रक्षाबंधन पर महिलाओं के लिए मुफ्त बस सेवा शुरू करती आ रही है.
बुधवार को चंडीगढ़ में परिवहन मंत्री अनिल विज ने बताया कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. सरकार ने रक्षाबंधन के दिन चंडीगढ़ और दिल्ली सहित राज्य में चलने वाली हरियाणा रोडवेज की सामान्य बसों में सभी उम्र की महिलाओं को उनके बच्चों के साथ मुफ्त यात्रा की सुविधा देने का फैसला किया है.
8 अगस्त दोपहर 12 बजे से 9 अगस्त रात 12 बजे तक यात्रा मुफ्त रहेगी. सरकार के इस फैसले का उद्देश्य रक्षाबंधन के दिन महिलाओं को अपने भाइयों के पास राखी बांधने और मुफ्त यात्रा सुनिश्चित करना है.
इस संबंध में, सड़क विभाग द्वारा तैयारियां चल रही हैं. कुछ लंबे रूटों से सड़क बसों को हटाकर छोटे रूटों या अन्य जिलों को जोड़ने वाले रूटों पर चलाया जाएगा. महिला यात्रियों की संख्या के आधार पर अलग-अलग रूटों पर भी बसें चलाई जाएंगी. रक्षाबंधन के दिन महिलाओं को सुरक्षित परिवहन प्रदान करने के लिए इन दो दिनों में देर रात तक बसें चलाई जाएंगी.
रक्षाबंधन के दिन, सड़क अधिकारियों ने सभी ड्राइवरों, कंडक्टरों और अन्य कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द कर दी हैं. साथ ही, बस स्टैंड पर कर्मचारियों की विशेष ड्यूटी लगाई जाएगी. ताकि यात्रियों को यात्रा में किसी भी प्रकार की परेशानी न हो. ये आदेश सड़क विभाग के साथ-साथ परमिट वाली बसों पर भी लागू होंगे. अगर इस दिन निजी बसें अपना चक्कर नहीं लगाती हैं, तो परिवहन विभाग उनके खिलाफ कार्रवाई करेगा.
इस योजना की शुरुआत पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने 2014 में कांग्रेस शासन के दौरान की थी. तब से, महिलाओं को हर साल रक्षाबंधन के दिन यह सुविधा मिलती आ रही है.