Delhi NCR Celestial Event: राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद और गुड़गांव) में शुक्रवार रात आसमान ने लोगों को हैरान कर दिया.अचानक आसमान में एक तेज़ चमक उठी और क्षणभर के लिए पूरा आकाश जगमगा गया.यह नजारा किसी आतिशबाजी से कम नहीं था. दरअसल, यह एक दुर्लभ उल्कापिंड था, जिसने क्षितिज पर रोशनी बिखेर दी.जैसे ही यह जलता हुआ अंतरिक्ष का टुकड़ा वायुमंडल में दाखिल हुआ, उसने आसमान में चमकदार लकीर खींच दी.इसके टूटकर बिखरने के बाद चमकते टुकड़े कई सेकंड तक लोगों को दिखाई देते रहे.
इस अद्भुत खगोलीय घटना ने दिल्ली-एनसीआर ही नहीं बल्कि उत्तर भारत के कई हिस्सों के लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया.सोशल मीडिया पर इसके वीडियो और तस्वीरें जमकर वायरल हो गईं. कई लोगों ने इसे 'आसमान में विस्फोट' तो कुछ ने 'टूटते तारे का चमकदार रूप' बताया. गाजियाबाद और अलीगढ़ जैसे इलाकों में भी लोगों ने इस रोशनी की लकीर देखी और इसे अपने कैमरों में कैद कर लिया.
खगोल विज्ञान विशेषज्ञों के मुताबिक, यह उल्कापिंड असल में बोलाइड था.यह उल्कापिंड का वह रूप होता है जो पृथ्वी के वायुमंडल में प्रवेश करते ही तेज गर्मी और घर्षण के कारण धमाके के साथ टुकड़ों में बिखर जाता है. हालांकि, विशेषज्ञों का मानना है कि यह उल्कापिंड जमीन तक पहुंचने से पहले ही जलकर नष्ट हो गया.यानी इससे किसी भी तरह का नुकसान होने की संभावना नहीं है.
गवाहों ने बताया कि उल्कापिंड की चमक इतनी तेज थी कि उस पल शहर की रोशनी भी फीकी लगने लगी.कई लोगों ने इसे अवास्तविक और जिंदगी का सबसे अनोखा नजारा बताया. कुछ ने इसके बाद हल्की गड़गड़ाहट जैसी आवाज भी सुनी, हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई.
Just witnessed this incredible fire streak in the night sky
— Ujjwal Yadav (@ujjwal1710) September 19, 2025
Looks like a meteor or maybe part of a rocket burning up in the atmosphere nature’s own light show from my rooftop.
Did anyone else spot it too?#noida #delhi #Meteor #NightSky @isro @NASA pic.twitter.com/tQYs27WWrC
वैज्ञानिकों का कहना है कि सितंबर का महीना उल्कापिंड गतिविधि के लिहाज से अहम माना जाता है. इस दौरान अंतरिक्ष से धरती के वायुमंडल में प्रवेश करने वाले पत्थरों की संख्या बढ़ जाती है.
Massive meteor breaks up over India. This could be a bollide, a type of meteor that bursts into fragments after entering the Earth’s atmosphere due to intense friction and heat. This was a video taken in Delhi #Meteor #Bolide. pic.twitter.com/aKttoJiymS
— Sibu Tripathi 🪂 (@imsktripathi) September 20, 2025
शुक्रवार की घटना इसी का हिस्सा हो सकती है.
जैसे ही आसमान में यह घटना हुई, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वीडियो और पोस्ट की बाढ़ आ गई. लोग इसे टूटते तारे का विस्फोट कहकर शेयर करने लगे. खगोलविदों के अनुसार, सामान्य उल्कापिंड धरती पर पहुंचने से पहले ही जल जाते हैं, लेकिन बोलाइड का टूटना और चमकते टुकड़े छोड़ना इसे खास बना देता है.