Chhattisgarh Crime News: छत्तीसगढ़ के गरियाबंद से एक बेहद डरावना और शर्मनाक मामला सामने आया है, जिसने रिश्तों की मर्यादा को तार-तार कर दिया है. यहां एक 4 साल की मासूम बच्ची के साथ उसके सगे चाचा ने ही दुष्कर्म किया है. इस जघन्य अपराध के आरोप में पुलिस ने हैवानियत करने वाले रिश्तेदार को गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस ने आरोपी वेद प्रकाश ध्रुव को गिरफ्तार किया है और चौंकाने वाली बात यह है कि यह पहली बार नहीं है जब ध्रुव ने ऐसे अपराध किए हों. पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, वह पहले भी छेड़छाड़ और चोरी जैसे मामलों में आरोपी रह चुका है. उसके खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 64, 65(2), 115(2), 4(2), 6 और पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है. यह पूरा मामला छुरा थाना क्षेत्र का है.
यह अपने आप में कोई इकलौता मामला नहीं है, बल्कि देश में मासूम बच्चियों के साथ हो रहे जघन्य अपराधों का यह एक दुखद सिलसिला बन गया है. इसी महीने की 7 जून को दिल्ली में बकरीद के दिन एक 9 साल की बच्ची की निर्मम हत्या कर दी गई थी. बच्ची के पिता को अपनी बेटी एक फ्लैट में सूटकेस के अंदर निर्वस्त्र मिली थी. बताया जा रहा है कि बच्ची आरोपी को 'मामा' कहकर पुकारती थी.
इस खौफनाक वारदात के बाद से आरोपी फरार है और पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है. कहा जा रहा है कि बच्ची करीब दो घंटे तक सूटकेस में बंद थी, जिसके बाद परिजनों ने उसे अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.