BSNL Prepaid Plans: भारत संचार निगम लिमिटेड किफायती प्रीपेड प्लान के लिए सबसे पसंदीदा विकल्प बना हुआ है. BSNL ₹200 से कम कीमत में कई बजट प्लान उपलब्ध करा रहा है जो यूजर्स को काफी पसंद आ सकते हैं. यहां हम आपको ₹200 से कम कीमत में आने वाले BSNL के कुछ बेस्ट प्रीपेड प्लान की डिटेल्स दे रहे हैं जो आपको काफी पसंद आ सकते हैं.
₹107 प्लान: यह प्लान 3GB हाई-स्पीड डाटा के साथ आता है जिसकी वैधता 35 दिनों की आता है. डाटा सीमा खत्म होने के बाद स्पीड 40Kbps तक कम हो जाती है. इसमें 200 मिनट की फ्री वॉयस कॉलिंग (लोकल और नेशनल, रोमिंग समेत) शामिल हैं. वॉयस मिनट खत्म होने के बाद कॉल दरें 1 रुपये/मिनट (लोकल), 1.3 रुपये/मिनट (नेशनल) और 80 पैसे/एसएमएस हैं.
₹141 प्लान: यह प्लान प्रतिदिन 1.5GB हाई-स्पीड डाटा के साथ आता है जिसकी वैधता 30 दिनों की आता है. इसमें अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग (लोकल और नेशनल, रोमिंग समेत) शामिल हैं. 200 एसएमएस प्रतिदिन दिए जा रहे हैं.
₹147 प्लान: इस पैक में 10GB हाई-स्पीड डाटा और अनलिमिटेड कॉलिंग बेनिफिट शामिल हैं. डाटा इस्तेमाल के बाद, स्पीड घटकर 40Kbps हो जाती है. रोमिंग बेनिफिट समेत 30 दिनों की वैधता दी जा रही है.
₹149 प्लान: यह एक बजट डाटा प्लान है. इसमें 28 दिन की वैधता के साथ 1GB/दिन डाटा की सुविधा देता है. साथ ही अनलिमिटेड वॉयस कॉल और 100 एसएमएस प्रतिदिन देता है.
₹197 प्लान: 70 दिनों की वैधता वाले इस प्लान में पहले 15 दिनों के लिए 2GB/दिन और उसके बाद बाकी समय के लिए 50MB/दिन शामिल है. शुरुआती 15 दिनों के लिए वॉयस कॉल अनलिमिटेड रहती है.