menu-icon
India Daily

iPhone 16 से Samsung Galaxy S24 तक, कई फोन्स पर फ्लिपकार्ट दे रहा छप्परफाड़ ऑफर

Flipkart Sale 2025: नया फोन खरीदना है, तो फ्लिपकार्ट से बेहतर डिस्काउंट और कहीं भी नहीं मिलेगा. चलिए जानते हैं, किन फोन्स पर कितना ऑफर मिलेगा.

auth-image
Edited By: Shilpa Srivastava
iPhone 16

Flipkart Sale 2025: भारत में फ्लिपकार्ट इंडिपेंडेंस डे सेल शुरू हो गई है. इस दौरान कई प्रोडक्ट्स कम कीमत में उपलब्ध कराए जाएंगे. इस सेल में स्मार्टफोन, टैबलेट, वियरेबल्स, लैपटॉप आदि को कम कीमत में खरीदा जा सकेगा. Apple, Motorola, Nothing, Oppo और Vivo जैसे ब्रांड के डिवाइस इनकी लॉन्च कीमत से कम पर लिस्ट किए गए हैं. नया फोन खरीदने से पहले ये डील जरूर चेक करें. 

Oppo K13 5G, जिसे अप्रैल में भारत में 17,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया था, अब 15,999 रुपये में उपलब्ध होगा. वहीं, Oppo K13x 5G को 10,999 रुपये में उपलब्ध कराया जा रहा है. चलिए जानते हैं किन फोनस्स पर छूट मिल रही है. 

सेल के दौरान निम्नलिखित हैंडसेट पर छूट मिलेगी:

इस सेल में कई प्रीमियम फोन्स को कम कीमत में उपलब्ध कराया जा रहा है, जिसमें iPhone 16, Motorola Edge 60 Fusion, Samsung Galaxy S24 FE, Samsung Galaxy S24, Vivo T4 5G, Realme P3 5G, Nothing Phone 2 Pro, Realme P3x 5G, Motorola G45, Vivo T4x 5G, Samsung Galaxy A35 5G और Nothing Phone 3a Pro शामिल है. आप जो भी फोन खरीदने का प्लान कर रहे हैं, यहां इनकी डील चेक कर सकते हैं. 

सबसे पहले iPhone 16 की बात करते हैं. इसकी कीमत 69,999 रुपये थी, जो इसकी लॉन्च कीमत 79,900 रुपये से कम है. Motorola Edge 60 Fusion की बात करें तो यह 20,999 रुपये में उपलब्ध है. वहीं, Samsung Galaxy S24 और Galaxy S24 FE क्रमशः 46,999 रुपये और 49,999 रुपये मिल रहे हैं. इससे पहले इसकी कीमत क्रमश: 74,999 रुपये और 59,999 रुपये से कम होकर 46,999 रुपये हो गई हैं.

कीमतों में कटौती के अलावा, ग्राहक फ्लिपकार्ट इंडिपेंडेंस डे सेल के दौरान बैंक ऑफर्स का भी लाभ उठा सकते हैं. ई-कॉमर्स दिग्गज ने खरीदारी पर 10 प्रतिशत की इंस्टैंट छूट देने के लिए केनरा बैंक के साथ साझेदारी की है.