Chhattisgarh Viral Video: छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले से धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में तीन युवक नशे की हालत में भगवान श्री राम और हनुमान जी की मूर्तियों से छेड़छाड़ करते नजर आ रहे हैं.
यह वीडियो कांकेर के कोतवाली थाना क्षेत्र के नवगांव स्थित ईशान वन का बताया जा रहा है. इसमें एक बिना शर्ट वाला युवक पहले मूर्तियों के साथ बदसलूकी करता है और फिर उन्हें थप्पड़ मारता है. इस दौरान अन्य युवक भी उसका साथ देते हैं.
वीडियो में मुख्य आरोपी शराब पीकर मूर्तियों का अपमान करते साफ दिखाई दे रहा है. उसके साथ खड़े अन्य युवक न सिर्फ इस कृत्य का समर्थन करते हैं बल्कि कैमरे के पीछे से घटना को रिकॉर्ड करते हुए हंसते भी हैं. जैसे ही यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, पूरे इलाके में गुस्सा फैल गया.
कांकेर
— Anshuman Sharma (@anshuman_sunona) August 11, 2025
विकृत मानसिकता
नशे में धुत युवकों ने भगवान की मूर्तियों पर बरसाए थप्पड़, नवागांव के ईशान वन का बताया जा रहा है #viralvideo
लोगों में भारी आक्रोश, पुलिस ने युवकों की पहचान कर ली है।मामले में CM @vishnudsai का बयान, “जो भी ग़लत कर रहा, सब पर कार्रवाई होगी।#Chhattisgarh pic.twitter.com/LgX1NpOY0c
हिंदू संगठनों ने का कहना है कि इस तरह की हरकतें समाज में धार्मिक सद्भाव को बिगाड़ रही हैं. संगठनों ने वीडियो में दिख रहे युवकों की पहचान भी कर ली है. इनके नाम महेश कोराम, शिवलाल, लोचन, संजीव मरकाम और उनके साथी हैं, जो कोंडागांव जिले के आलोर के निवासी हैं.
संगठनों का कहना है कि इस घटना में तीन-चार युवक सीधे तौर पर शामिल थे, जबकि बाकी कैमरे के पीछे खड़े होकर वीडियो बना रहे थे. उन्होंने आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी और भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए कड़ी कार्रवाई की मांग की है.
स्थानीय पुलिस ने वायरल वीडियो की पुष्टि की है और मामले की जांच शुरू कर दी है. अधिकारियों का कहना है कि पहचाने गए आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.