menu-icon
India Daily

New Toll Tax Rule: अब दोपहिया वालों की भी जेब पर पड़ेगा असर, 15 जुलाई से देना होगा टोल टैक्स! जानें क्या है सच्चाई

इस खबर को सीरे सा खारीज करते हुए सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने एक्स पर एक पोस्ट शेयर किया है. उन्होनें साफ-साफ लिखा है कि 'कुछ मीडिया हाऊसेस  द्वारा दो-पहिया (Two wheeler) वाहनों पर टोल टैक्स लगाए जाने की भ्रामक खबरें फैलाई जा रही है.

auth-image
Edited By: Reepu Kumari
New Toll Tax Rule for Two Wheeler
Courtesy: Pinterest

New Toll Tax Rule for Two Wheeler: अब तक सिर्फ चार पहिया या उससे बड़े वाहनों को टोल टैक्स देना पड़ता था, लेकिन अब खबर आ रही है सरकार दोपहिया वाहन चालकों के लिए भी नई टोल नीति लागू करने जा रही है. सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि सरकार अब दो पहिया वाहन चालकों से भी टोल टैक्स लेगी. जानकारी के लिए आपको बता दें कि हाल ही में सरकार की तरफ से चार पहिया वाहनों के लिए न्यू टोल टैक्स का ऐलान किया गया था जिसके बारे में हम आपको पहले ही बता चुके हैं. ऐसे में इन दावों के पीछे की सच्चाई क्या है चलिए जानते हैं. 

भ्रामक खबर से रहें दूर 

इस खबर को सीरे सा खारीज करते हुए सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने एक्स पर एक पोस्ट शेयर किया है. उन्होनें साफ-साफ लिखा है कि 'कुछ मीडिया हाऊसेस  द्वारा दो-पहिया (Two wheeler) वाहनों पर टोल टैक्स लगाए जाने की भ्रामक खबरें फैलाई जा रही है. ऐसा कोई निर्णय प्रस्तावित नहीं हैं. दो-पहिया वाहन के टोल पर पूरी तरह से छूट जारी रहेगी. बिना सच्चाई जाने भ्रामक खबरें फैलाकर सनसनी निर्माण करना स्वस्थ पत्रकारिता के लक्षण नहीं है. मैं इसकी निंदा करता हूं.'

 

देश में नेशनल हाइवे पर सफर करने वाले निजी वाहन मालिकों के लिए एक बड़ी राहत की खबर कुछ दिन पहले आई थी. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी 15 अगस्त 2025 से नया FASTag वार्षिक पास लॉन्च करने वाले है.  इस योजना के तहत ₹3,000 में एक साल के लिए टोल सुविधा दी जाएगी, जो 200 ट्रिप तक वैध रहेगी. यह सुविधा कार, जीप और वैन जैसे गैर-व्यावसायिक निजी वाहनों के लिए लागू होगी.