menu-icon
India Daily

Mahtari Vandan Yojana: छत्तीसगढ़ की महिलाओं को मिलेगा महतारी वंदन योजना में दोबारा आवेदन का मौका, जानें पूरी प्रक्रिया और जरुरी दस्तावेज

छत्तीसगढ़ में महतारी वंदन योजना से वंचित महिलाओं के लिए 15 से 31 अगस्त तक फिर से फॉर्म भरने का मौका मिलेगा. पात्र महिलाओं को हर महीने 1000 रुपये की सहायता दी जाएगी. आवेदन प्रक्रिया बस्तर जिले से शुरू होगी और 15 सितंबर तक सत्यापन होगा. ऑनलाइन पोर्टल पर पंजीकरण कर दस्तावेज अपलोड करने होंगे.

auth-image
Edited By: Km Jaya
Mahtari Vandan Yojana
Courtesy: Social Media

Mahtari Vandan Yojana: छत्तीसगढ़ सरकार ने राज्य की महिलाओं के लिए बड़ी राहत की घोषणा की है. महतारी वंदन योजना से अब तक वंचित रह गई पात्र महिलाओं के लिए 15 अगस्त से एक बार फिर फार्म भरने की प्रक्रिया शुरू होगी. इस योजना के तहत हर पात्र महिला को प्रति माह 1000 रुपये की आर्थिक सहायता दी जाती है, ताकि घरेलू जरूरतों को पूरा करने में मदद मिल सके.

इस प्रक्रिया की शुरुआत बस्तर जिले से होगी और आवेदन 15 अगस्त से 31 अगस्त तक लिए जाएंगे. इसके बाद 15 सितंबर तक सेक्टर से जिला स्तर पर आवेदनों का सत्यापन किया जाएगा. महिला एवं बाल विकास विभाग की संचालक पीएस एल्मा ने बताया कि मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद यह कदम उठाया गया है, ताकि इस बार कोई भी पात्र महिला योजना से वंचित न रह जाए. सत्यापन के बाद 16 सितंबर से लेकर 25 सितंबर तक आवेदनों को वेब पोर्टल पर अपलोड किया जाएगा.

पंजीकरण की प्रक्रिया

mahtarivandan.cgstate.gov.in पोर्टल पर योजना के लिए पंजीकरण किया जाएगा. आवेदक को नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, वोटर आईडी नंबर, पति का नाम, जन्मतिथि और अन्य जरूरी विवरण भरने होंगे. साथ ही आधार कार्ड, निवास प्रमाण पत्र, विवाह प्रमाण पत्र आदि दस्तावेज स्कैन कर अपलोड करने होंगे. सभी जानकारी भरने और सबमिट करने के बाद विभाग दस्तावेजों का सत्यापन करेगा और पात्र पाए जाने पर नाम लाभार्थी सूची में शामिल किया जाएगा.

जरूरी दस्तावेज

आधार कार्ड

निवास प्रमाण पत्र

विवाह प्रमाण पत्र/संबंधित प्रमाण

बैंक पासबुक/खाता विवरण

वोटर आईडी

हालिया पासपोर्ट साइज फोटो

पात्रता मानदंड

आवेदन वर्ष की 1 जनवरी को उम्र 21 वर्ष या उससे अधिक होनी चाहिए.

विधवा, तलाकशुदा और परित्यक्ता महिलाएं भी योजना के लिए पात्र हैं.

प्रशासन का उद्देश्य 

सरकार का कहना है कि इस बार अभियान के तहत गांव-गांव जाकर महिलाओं को योजना की जानकारी दी जाएगी और सुनिश्चित किया जाएगा कि कोई भी पात्र महिला आर्थिक सहायता से वंचित न रहे. नियद नेल्ला नार योजना की सभी गांवों की छूटी हुई महिलाओं को भी इस बार शामिल किया जाएगा. प्रशासन का उद्देश्य अधिक से अधिक महिलाओं को योजना का लाभ पहुंचाना है.