menu-icon
India Daily
share--v1

World Cup 2023: इस एक वजह से रोहित नहीं करना चाहते थे कप्तानी, सौरव गांगुली ने किया बड़ा खुलासा

World Cup 2023: भारतीय क्रिकेट में 'दादा' नाम से मशहूर सौरव गांगुली ने रोहित शर्मा की कप्तानी पर एक बड़ा खुलासा किया है.

auth-image
Bhoopendra Rai
World Cup 2023: इस एक वजह से रोहित नहीं करना चाहते थे कप्तानी, सौरव गांगुली ने किया बड़ा खुलासा

World Cup 2023: भारत में खेले जा रहे वनडे विश्व कप 2023 का रोमांच चरम पर है. यह टूर्नामेंट अब अपने पड़ाव पर आ गया है. सेमीफाइनल की तस्वीर साफ हो गई है. भारत, साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के अलावा चौथी टीम न्यूजीलैंड है. रोहित शर्मा की कप्तानी टीम इंडिया विजय रथ पर सवार है. टीम इंडिया ने अपने सभी 8 मैच शानदार अंदाज में जीते हैं. रोहित कप्तानी की चर्चा पूरे क्रिकेट जगत में हो रही है.

क्या आप जानते हैं कि जब रोहित शर्मा को टीम इंडिया की कप्तानी का ऑफर मिला था तो उन्होंने इसे लेने से इनकार कर दिया था. इस बात खुलासा तत्कालानी बीसीसीआई अध्यक्ष रहे सौरव गांगुली ने खुद किया है.  

क्यों कप्तानी नहीं करना चाहते थे रोहित

सौरव गांगुली ने हाल में बताया कि दांए हाथ के बल्लेबाज रोहित शर्मा भारतीय टीम की कप्तान लेने के लिए तैयार नहीं थे. इसके पीछे सबसे बड़ा कारण रोहित को तीनों फार्मेट खेलना था. इसिलए वह प्रेशर के चलते कप्तानी नहीं करना चाहे थे, हालांकि बाद में विराट कोहली के बाद रोहित शर्मा ने कप्तानी संभाली और आज विश्व कप में धमाल मचा रहे हैं.

ये भी पढ़ें: WORLD CUP 2023: 'टाइम आउट' पर असतोष जताकर मुश्किल में फंसे एलन डोनाल्ड, BCB ने मांगा स्पष्टीकरण

गांगुली के कहने पर रोहित ने ली थी कप्तानी

सौरव गांगुली ने खुलासा करते हुए कहा 'रोहित कप्तानी नहीं चाहते थे, क्यांकि उन पर सभी फॉर्मेट में खेलने का दबाव था। एक स्टेज पर यह भी आया था  जब मैंने उनसे कहा कि आपको हां बोलना होगा या मैं आपके नाम की घोषणा करूंगा, मुंझे खुशी है कि उन्होंने इसे (कप्तानी) लिया. अब वह आगे बढ़कर नेतृत्व कर रहे हैं और नतीजे आप लोग देख सकते हैं.'

ये भी पढ़ें: WORLD CUP 2023: मैथ्यूज के 'आउट', मैक्सवेल की 'हालत' से ICC लेगा सबक! वर्ल्ड कप के बाद बदल सकते हैं क्रिकेट के दो बड़े नियम

आपको बता दें कि विराट कोहली को साल 2021 के अंत में हुए दक्षिण अफ्रीका दौरे से पहले वनडे फॉर्मेट की कप्तानी से हटाया गया था. उससे पहले कोहली ने टी20 की कप्तानी खुद छोड़ दी थी. फिर साल 2022 में उन्होंने टेस्ट कप्तानी भी छोड़ने का ऐलान किया था.  जब कोहली ने कप्तानी छोड़ने का ऐलान किया था तब कथित तौर तत्कालीन बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली और कोहली के बीच मतभेद की खबरें भी सामने आई थीं.