menu-icon
India Daily

विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट को क्यों कहा अलविदा? साथी खिलाड़ी एबी डी विलियर्स ने बताई पूरी सच्चाई

Virat Kohli: विराट कोहली ने कुछ दिन पहले ही टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहा था. ऐसे में अब उनके साथी खिलाड़ी एबी डी विलियर्स ने इस बात का खुलासा किया है कि आखिर कोहली ने इस फॉर्मेट को अलविदा क्यों कहा है.

Virat Kohli
Courtesy: Social Media

Virat Kohli: विराट कोहली के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा ने क्रिकेट जगत में हलचल मचा दी है. फैंस और विशेषज्ञ उनके इस बड़े फैसले के पीछे के कारणों को लेकर तरह-तरह की अटकलें लगा रहे हैं. कुछ का मानना है कि कोहली नहीं चाहते थे कि उन्हें टेस्ट टीम से बाहर किया जाए, तो कुछ का कहना है कि टेस्ट क्रिकेट की चुनौतियां अब उन्हें प्रेरित नहीं कर रही थीं. 

हालांकि, उनके पुराने साथी और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के पूर्व खिलाड़ी एबी डी विलियर्स ने इस बहस को खत्म करते हुए कोहली के फैसले की असली वजह बताई है. बता दें कि हर कोई ये जानना चाहता है कि आखिर विराट ने टेस्ट क्रिकेट को अलविदा क्यों कहा है.

विराट कोहली का फैसला: दिल की आवाज

एबी डी विलियर्स, जो लंबे समय तक RCB में कोहली के साथी रहे, ने शनिवार को मुंबई में एक एनजीओ प्रोजेक्ट के इवेंट के दौरान कोहली के फैसले पर खुलकर बात की. उन्होंने कहा, "विराट ने अपने दिल की आवाज सुनी. उन्होंने दुनिया भर में क्रिकेट के लिए बहुत कुछ किया है.

टेस्ट क्रिकेट में उनकी कमी खलेगी, इसमें कोई शक नहीं, लेकिन उन्होंने रेड-बॉल क्रिकेट में एक शानदार विरासत छोड़ी है." डी विलियर्स का मानना है कि कोहली का यह फैसला उनकी अंतरात्मा की पुकार थी, और वह अब भी सीमित ओवरों के क्रिकेट में अपनी प्रतिभा दिखाते रहेंगे.

कोहली की टेस्ट क्रिकेट में विरासत

विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट में 113 मैच खेले, जिसमें उन्होंने 29 शतकों और 30 अर्धशतकों की मदद से 8,848 रन बनाए. उनका औसत 49.15 रहा, और उन्होंने भारत को कई यादगार जीत दिलाईं. कोहली की कप्तानी में भारत ने 2014 से 2021 तक टेस्ट क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया, जिसमें ऑस्ट्रेलिया में दो टेस्ट सीरीज जीतना शामिल है. उनकी आक्रामक कप्तानी और बल्लेबाजी ने भारतीय टेस्ट क्रिकेट को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया. डी विलियर्स ने उनकी इस विरासत को सराहते हुए कहा कि कोहली ने टेस्ट क्रिकेट को बहुत कुछ दिया है.

युवा खिलाड़ियों के लिए मौका

उन्होंने कहा, "अब युवाओं को आगे आने का समय है. भारत में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है, और आईपीएल ने इन युवा खिलाड़ियों को बड़ा मंच दिया है. वैभव सूर्यवंशी जैसे खिलाड़ी पहले ही सीजन में परिपक्वता दिखा रहे हैं."