menu-icon
India Daily

कौन हैं प्रिया सरोज? समाजवादी पार्टी की सांसद क्रिकेटर रिंकू सिंह से करेंगी सगाई

प्रिया सरोज भारत की सबसे युवा सांसदों में से एक हैं. उत्तर प्रदेश के वाराणसी के करखियांव गांव की रहने वाली सरोज ने राजनीति में अपने करियर के साथ अपने पिता की विरासत को आगे बढ़ाया है.

auth-image
Edited By: Mayank Tiwari
Rinku Singh To Marry MP Priya Saroj
Courtesy: Social Media

समाजवादी पार्टी की सांसद और भारत की सबसे युवा सांसदों में से एक प्रिया सरोज जल्द ही भारतीय क्रिकेटर रिंकू सिंह के साथ सगाई करने वाली हैं. उत्तर प्रदेश के मछलीशहर लोकसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने वाली प्रिया 8 जून को लखनऊ में रिंकू के साथ सगाई की अंगूठी का आदान-प्रदान करेंगी. यह समाचार राजनीति और खेल जगत के बीच एक अनूठे संगम का प्रतीक बन रहा है.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, प्रिया सरोज उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले के करखियांव गांव की रहने वाली हैं. उन्होंने अपने पिता तूफानी सरोज, जो तीन बार सांसद और वर्तमान में केराकट से विधायक हैं, उनकी राजनीतिक विरासत को आगे बढ़ाया है. प्रिया ने 2024 में मछलीशहर से सांसद का चुनाव जीता, जहां उन्होंने बीजेपी के दिग्गज बीपी सरोज को 35,000 से अधिक मतों से हराया.

जानिए कौन हैं प्रिया सरोज?

दरअसल, राजनीति में प्रवेश से पहले प्रिया ने कानून की पढ़ाई की. उन्होंने नई दिल्ली के एयर फोर्स गोल्डन जुबली इंस्टीट्यूट से स्कूली शिक्षा पूरी की और नोएडा के एमिटी विश्वविद्यालय से एलएलबी की डिग्री हासिल की. इसके बाद उन्होंने भारत के सर्वोच्च न्यायालय में वकालत की. इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में प्रिया ने खुलासा किया, "बचपन में मैंने कभी राजनीति में कदम रखने की कल्पना नहीं की थी. कोविड-19 महामारी के दौरान मैं जजशिप परीक्षा की तैयारी कर रही थी. जब मेरा टिकट घोषित हुआ, तब भी मैं ऑनलाइन क्लासेस ले रही थी.

रिंकू सिंह: क्रिकेट का उभरता सितारा

वहीं, रिंकू सिंह, उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ के रहने वाले, आईपीएल टीम कोलकाता नाइट राइडर्स के प्रमुख खिलाड़ी हैं. साल 2023 में एक आईपीएल मैच के आखिरी ओवर में पांच छक्के जड़कर वह रातोंरात सुर्खियों में आए थे. उनकी यह उपलब्धि क्रिकेट प्रशंसकों के बीच चर्चा का विषय बनी.

प्रिया और रिंकू की प्रेम कहानी

रिपोर्ट्स के अनुसार, प्रिया और रिंकू की मुलाकात एक कॉमन कनेक्शन के जरिए हुई थी. तूफानी सरोज ने पीटीआई से कहा, "रिंकू और प्रिया एक साल से अधिक समय से एक-दूसरे को जानते हैं. जहां दोनों को एक-दूसरे पसंद आए, लेकिन उन्हें अपने परिवारों की सहमति की जरूरत थी. फिलहाल, दोनों परिवारों ने इस शादी के लिए सहमति दे दी है."