Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 का इंतजार क्रिकेट प्रेमी बेसब्री से कर रहे हैं क्योंकि भारत और पाकिस्तान की टीम इस टूर्नामेंट में आमने-सामने आने वाली हैं. हालांकि, इस बड़े मैच से पहले एशिया क्रिकेट काउंसिल (ACC) ने फैंस को एक जरूरी चेतावनी दी है. यह चेतावनी टिकटों की बिक्री से जुड़ी है क्योंकि ऑनलाइन नकली टिकटों की बिक्री की खबरें सामने आई हैं.
एशिया क्रिकेट काउंसिल ने साफ किया है कि अभी तक आधिकारिक तौर पर टिकटों की बिक्री शुरू नहीं हुई है. कुछ लोग ऑनलाइन फर्जी तरीके से टिकट बेच रहे हैं, जो पूरी तरह से अवैध हैं.
ACC ने अपने बयान में कहा, "अभी जो टिकट बिक रहे हैं वे नकली हैं और इनसे स्टेडियम में प्रवेश नहीं मिलेगा." काउंसिल ने फैंस से अपील की है कि वे केवल आधिकारिक वेबसाइट या प्लेटफॉर्म से ही टिकट खरीदें. ACC और एमिरेट्स क्रिकेट बोर्ड जल्द ही टिकट बिक्री की आधिकारिक घोषणा करेंगे.
🎟️ ATTENTION FANS 🎟️
— AsianCricketCouncil (@ACCMedia1) August 19, 2025
An important update regarding tickets for the DP World Asia Cup 2025.
#ACC pic.twitter.com/CYe4k0fRFi
एशिया कप 2025 का सबसे चर्चित मुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच 14 सितंबर को दुबई में होगा. यह ग्रुप स्टेज का मैच है लेकिन अगर दोनों टीमें सुपर-4 और फाइनल में पहुंचती हैं, तो फैंस को ये रोमांचक टक्कर दोबारा देखने को मिल सकती है. इस मैच के लिए टिकटों की मांग इतनी ज्यादा है कि फर्जी टिकट बेचने वाले सक्रिय हो गए हैं. ACC ने सलाह दी है कि फैंस धोखाधड़ी से बचने के लिए आधिकारिक घोषणा का इंतजार करें.
अगर भारत ग्रुप-ए में पहले स्थान पर रहता है, तो सुपर-4 के सभी मैच दुबई में खेले जाएंगे. वहीं अगर भारत दूसरे स्थान पर रहता है, तो सुपर-4 के दो मैच दुबई में और एक अबू धाबी में होगा. सुपर-4 स्टेज 20 से 26 सितंबर तक चलेगा, और फाइनल 28 सितंबर को दुबई में होगा.
ACC ने साफ किया है कि टिकटों की बिक्री शुरू होने पर केवल आधिकारिक प्लेटफॉर्म जैसे प्लेटिनमलिस्ट या क्यू-टिकट्स के जरिए ही टिकट खरीदें. अनधिकृत वेबसाइट्स या सोशल मीडिया पेज से टिकट खरीदने से बचें, क्योंकि ये धोखाधड़ी हो सकती है. टिकटों की कीमतें और बिक्री की तारीखों की जानकारी जल्द ही घोषित की जाएगी.